Free Fire Max में फ्री गेमिंग आइटम्स पाने का शानदार मौका, बस पूरे करने होंगे ये 4 टास्क

Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स में बहुत सारे खास इवेंट का आयोजन होता रहता है. फ्री फायर मैक्स के कुछ इवेंट्स में डायमंड्स खर्च करके स्पिन करना होता है और फिर गेमर्स को रिवॉर्ड्स मिलते हैं.

वहीं, कुछ इवेंट्स ऐसे भी होते हैं, जिनमें गेमर्स को कुछ खास टास्क को पूरा करने पर रिवॉर्ड मिलता है. हम आपको अपने इस आर्टिकल में एक ऐसे ही रिवॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें कुछ टास्क को पूरा करने पर आपको रिवॉर्ड मिलेगा.

फ्री फायर मैक्स का स्पेशल इवेंट

गरेना द्वारा आयोजित किए गए इस खास इवेंट में गेमर्स को फ्री फायर मैक्स के अंदर कुछ टास्क को पूरा करने पर फोनिक्स नाइट बंडल, सिक्रेट क्लू और 400 इएक्सपी बिल्कुल मुफ्त में मिलेंगे.

पहला टास्क – गेमर्स को फ्री फायर मैक्स में टीम के साथ 10 मैच खेलना होगा. ऐसा करने पर उन्हें फोनिक्स नाइट बंडल बिल्कुल मुफ्त मिलेगा. इस बंडल का इस्तेमाल आप अपने गेम में 24 घंटे तक कर सकते हैं. इसके अलावा गेमर्स को टीम के साथ 10 मैच खेलने वाला टास्क पूरा करने पर 400 BP EXP भी दिया जा रहा है, जिससे आप अपना लेवल बढ़ा सकते हैं.

दूसरा टास्क – अगर आप 300 घंटे तक इस गेम को खेलेंगे तो आपको लेग पॉकेट दिया जाएगा. इसे आप अपनी टांग पर बांध सकते हैं. इससे आप गेम के दौरान पहले के मुकाबले ज्यादा लूट यानी हथियार आदि ढो पाएंगे. इस टास्क को पूरा करने पर भी 400 BP EXP भी दिया जा रहा है, जिससे आप अपना लेवल बढ़ा सकते हैं.

तीसरा टास्क – अगर आप क्लैश मोड में 20 मैच खेलेंगे तो आपको Armor Crate बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा. यह क्रेट बहुत दुर्लभ है, जो गेमर्स को आसानी से नहीं मिलती है. 

चौथा टास्क – लक रॉयल सेक्शन में 30 बार स्पिन करने पर दो पॉकेट मार्केट कार्ड दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल हर मैच की शुरुआत में किया जा सकेगा.

इस तरह से इन 4 टास्क को पूरा करके गेमर्स अपने लिए बहुत सारे खास गेमिंग आइटम्स को जमा कर सकते हैं, जो उनके गेमिंग एक्सपीरियंस में चार चांद लगाने का काम करेगा. आइए हम आपको इस इवेंट में भाग लेने और रिवॉर्ड को क्लेम करने का तरीका बताते हैं.

रिवॉर्ड्स को कैसे करें क्लेम?

इसके लिए आपको अपने फोन में फ्री फायर मैक्स खोलना होगा.

उसके बाद राइट कॉर्नर में बने स्टार्ट बटन पर क्लिक करना होगा.

अब आपको कई गेम मोड दिखाई देंगे. उनमें से किसी एक को चुनकर एंटर का विकल्प क्लिक करना होगा.

उसके बाद होम स्क्रीन पर जाकर मिशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

अब मिशन की पूरी लिस्ट आ जाएगी. आपने जिस मिशन को पूरा कर लिया है, उसे क्लिक करके अपना रिवॉर्ड क्लेम कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें:

Free Fire Max Redeem Codes Today: 25 अगस्त 2024 के एक्टिव रिडीम कोड, मिलेंगे कई शानदार रिवॉर्ड्स!

Source link