Stree 2 Collection: श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ की नहीं थम रही रफ्तार, रचा इतिहास, अबतक फिल्म ने कमाए कितने करोड़

नई दिल्ली. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) का दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर कहर जारी है. पहले दिन से दमदार कमाई कर रही ‘स्त्री 2’ रिलीज के 11 दिन बाद भी जबरदस्त कमाई कर रही है. श्रद्धा और राजकुमार की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म ने कितनी कमाई की है.

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने कल यानी बीते रविवार को बॉक्स-ऑफिस पर 44 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ कमाई की. शनिवार को फिल्म ने 33 करोड़ रुपए का कलेक्शन दर्ज किया था.  इसी के साथ देशभर में फिल्म की कमाई 386.67 करोड़ रुपए पहुंच गई है. मैडॉक फिल्म्स ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘स्त्री 2’ के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है. दुनियाभर में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 505 करोड़ के पार पहुंच गया है.

गौरतलब है कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. यह साल 2018 में रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री’ का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबरस्टर साबित हुई थी. 2018 की इस फिल्म से पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी को एक नई पहचान दिलाई थी.

अक्षय-वरुण का कैमियो दर्शकों के लिए था सरप्राइज
‘स्त्री 2’ बॉक्स-ऑफिस पर कमाई के मामले में ‘स्त्री’ से काफी आगे निकल चुकी है. फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. ‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ में अक्षय कुमार और वरुण धवन का कैमियो दिखा. वरुण धवन फिल्म में इच्छाधारी भेड़िया के रोल में दिखे थे.

FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 10:49 IST

Source link