‘मैं अपनी ऑडियंस को धोखा नहीं दूंगा’, आमिर खान ने बेटे जुनैद को बॉलीवुड में एंट्री से पहले क्यों दी थी वॉर्निंग

नई दिल्ली. सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं. उनकी डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ (Maharaj) ओटीटी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जिसे खूब पसंद किया गया. हाल ही में आमिर खान ने बताया कि उन्होंने बेटे जुनैद को एक्टिंग में आने से पहले ही एक खास बात कही थी. आमिर खान ने कहा था कि जुनैद की उनसे हमेशा तुलना की जाएगी और आमिर खान के बेटे का टैग हमेशा उनके साथ रहेगा.

रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट पर आमिर खान ने बताया कि जब बेटे जुनैद ने उनसे एक्टिंग में करियर में बनाने की बात कही, तो उनका क्या रिएक्शन था. आमिर खान ने बताया, ‘उन्होंने एक्टिंग नहीं सीखी थी और उन्हें सीखना था. जब उन्होंने पहली बार मुझसे कहा कि मुझे एक्टर बनना है, थिएटर सीखना है, तो मैंने पूछा पक्का? क्योंकि मैं एक्टर हूं और जब आपकी पहली फिल्म आएगी, तो आपको मुझसे कंपेयर किया जाएगा और ये जो टैग है आमिर खान का बेटा ये आपसे कभीं नहीं छूटेगा. आप खामखा इस बोझ को उठाकर चलोगे.’



Source link