जन्माष्टमी के बाद ठहरा सोने का भाव, चांदी में मामूली कमी, जानें ताजा रेट

वाराणसी: भगवान श्री कृष्ण के उत्सव पर्व जन्माष्टमी के बाद सर्राफा बाजार में सोने की कीमत ठहर गई है. यूपी के वाराणसी में मंगलवार (27 अगस्त) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में मामूली कमी आई है. चांदी 100 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई है. बता दें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती हैं.

सर्राफा बाजार में जानें सोने-चांदी की कीमत
बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में मंगलवार को सर्राफा बाजार में 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 73,190 रुपए रहा.  इसके पहले 26 अगस्त को भी इसका यही भाव था. वहीं, बात करें 22 कैरेट सोने की तो मंगलवार को उसकी कीमत 67,100 रुपए रहा. इन सबके अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो मंगलवार को उसका भाव 54,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचना चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है.

चांदी में आसमानी तेजी
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार को उसकी कीमत में मामूली गिरावट आई है. बाजार खुलने के साथ ही चांदी 100 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई. जिसके बाद उसकी कीमत 87,900 रुप एप्रति किलो हो गई. इसके पहले 26 अगस्त को इसकी कीमत 88,000 रुपए थी.

आगे जारी रहेगा उतार चढ़ाव
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी और वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि अगस्त के आखरी सप्ताह में सोने की कीमतों में तेजी के बाद अब उसके भाव ठहर गए हैं. जबकि चांदी की कीमत में अब कमी आई है. उम्मीद है आगे भी इसकी कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है.

Tags: Gold business, Gold Prices Today, Local18, Varanasi news

Source link