विकाश कुमार/ चित्रकूट : उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा एक इलेक्ट्रिक मशीन के जरिए लोगों को रोजगार देने का अवसर दिया जा रहा है. जिसको पाकर पाठा क्षेत्र के गरीब तबके के लोग साल में लाखों रुपए भी कमा सकते हैं. बता दें कि यह मशीन का वितरण निशुल्क किया जाएगा, लेकिन इसके लिए खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कुछ आवश्यक दस्तावेज मांगे गए हैं. जिसकी प्रक्रियाओं को पूरी करके आप इस मशीन को प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पॉपकार्न मेकिंग मशीन का निशुल्क वितरण किया जाना है. पिछडे वर्ग के भुर्जी जाति एवं परम्परागत स्वरोजगार में रुचि रखने वाले ऐसे कारीगर जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हो वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.ऑनलाइन आवेदन के लिए विभाग ने वेबसाइट https://upkvib.gov.in जारी की है. जिसमें आप इसका आवेदन कर सकते हैं.
उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद आधार कार्ड, फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड समेत शिक्षा सम्बन्धी अभिलेख एकत्रित करके 05 सितम्बर 2024 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय विकास भवन,सोनेपुर-चित्रकूट में जमा कर सकते हैं. जिसके बाद शासन द्वारा गठित समिति द्वारा मशीन को देने वाले लोगों का चयन किया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 14:37 IST