Orry Interview: इस एक सपने के लिए जी रहे हैं ओरी, दुनियाभर में कमाना है नाम, स्कूल से कर दी थी शुरुआत

07

Orry Fashion Sense: ओरी अपने अजब-गजब फैशन सेंस के लिए भी लोकप्रिय हैं. वह जहां भी जाते हैं, लोग उनके कपड़ों, फोन कवर, फुटवियर और एक्सेसरीज पर से नजर ही नहीं हटा पाते हैं. जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीने वाले ओरी का सक्सेस मंत्रा भी बहुत खास है. उन्होंने बताया- Hard work beats talent when talent doesn’t work hard यानी जब आपका टैलेंट ज्यादा मेहनत नहीं कर पाता है, तब कठोर मेहनत उसे हरा देती है. ओरी को जान्हवी कपूर, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, उर्फी जावेद, इब्राहिम अली खान पटौदी आदि के साथ अक्सर स्पॉट किया जाता है. वह करण जौहर के साथ भी कोलैबोरेशन करते रहते हैं.

Source link