Ramesh Damani Portfolio: स्मॉलकैप कंपनी एनआईआईटी लिमिटेड (NIIT Limited) के शेयरों में सोमवार (26 अगस्त) को 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा था जबकि मंगलवार (27 अगस्त) को इसमें 19 फीसदी तक तेजी देखी गई. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक रमेश दमानी ने ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के 8 लाख शेयर खरीदे हैं.
कंपनी के शेयर आज करीब 183 रुपये के 52 वीक हाई तक पहुंच गए. इस शेयर का 52 वीक लो 78.45 रुपये है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस शेयर में करीब 54 फीसदी तक तेजी आई है. 5 दिन पहले एनआईआईटी शेयर की कीमत 115 रुपये थी. बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 2,082 करोड़ है.
रमेश दमानी की NIIT में 0.59 फीसदी हिस्सेदारी
रमेश दमानी ने शुक्रवार को एनआईआईटी के 8 लाख शेयर खरीदे जो कंपनी की 0.59 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. उन्होंने यह शेयर 127.50 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर खरीदे हैं. जून 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, दमानी की इससे पहले कंपनी में हिस्सेदारी नहीं थी और अगर होगी भी तो यह 1 फीसदी से कम रही होगी क्योंकि 1 फीसदी से कम की होल्डिंग शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नहीं दिखती है.
निप्पन लाइफ एएमसी की NIIT में 8.2 फीसदी है हिस्सेदारी
निप्पन लाइफ एएमसी की एनआईआईटी में 8.2 फीसदी, मैराथन ऐज इंडिया फंड की 3.04 फीसदी, हॉर्नबिल ऑर्किड इंडिया फंड की 2.62 फीसदी और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की 5.72 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं 2 लाख रुपये से कम के निवेश वाले इसमें 1.07 लाख छोटे शेयरहोल्डर्स हैं.
NIIT का कारोबार
अप्रैल-जून 2024 में तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 10.9 फीसदी और नेट प्रॉफिट 7.7 फीसदी बढ़ा. कंपनी का अनुमान है कि तिमाही आधार पर रेवेन्यू में फिर 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने 380-400 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान लगाया है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 18:13 IST