Reliance AGM 2024: रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड की 47वीं एजीएम में कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कई अहम घोषणाएं कीं. उन्होंने शेयरधारकों से कहा, मुझे आपको यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि पिछले साल रिलायंस ने 2,555 से अधिक पेटेंट दाखिल किए. यह पेटेंट मुख्य रूप से बायो-एनर्जी इनोवेशन, सौर और अन्य ग्रीन एनर्जी सोर्सेज और हाई वैल्यू केमिकल सेक्टर में दायर किए गए हैं.
मुकेश अंबानी ने कहा कि डिजिटल हमारे इन-हाउस रिसर्च का एक अन्य प्रमुख सेक्टर है. हमने 6G, 5G, एआई-लार्ज लैंग्वेज मॉडल, एआई-डीप लर्निंग, बिग डेटा, डिवाइसेज, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और नैरोबैंड-आईओटी में पेटेंट दायर किया है. उन्होंने कहा, “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि रिलायंस का यह टेक्नोलॉजी आधारित परिवर्तन कंपनी को हाइपर-ग्रोथ के एक नए मुकाम पर ले जाएगा और आने वाले वर्षों में इसका मूल्य कई गुना बढ़ा देगा.”
ये भी पढ़ें- रिलायंस के शेयर को लेकर आई बड़ी खबर, कंपनी ने कहा- जारी होगा 1:1 बोनस शेयर
‘रिलायंस का भविष्य अतीत से ज्यादा उज्ज्वल’
हमारा भविष्य हमारे अतीत से ज्यादा उज्जवल है. रिलायंस को ग्लोबल लेवल पर टॉप 500 कंपनियों में शामिल होने में 2 दशक से ज्यादा का समय लगा लेकिन, अगले दो दशकों में हम दुनिया की शीर्ष-50 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में शामिल हो गए. डीप-टेक और एडवांस मैन्युफैक्चरिंग को रणनीतिक तरीक से अपनाने के साथ, मैं स्पष्ट रूप से आने वाले समय में रिलायंस को टॉप-30 लीग में जगह बनाते हुए देख सकता हूं.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Tags: Business news, Mukesh ambani, Reliance AGM, Reliance industries
FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 14:54 IST