News18 India Diamond States Summit : 101 रुपये में क्यों साइन की ‘श्रीकांत’? शरद केलकर ने बताई 3 बड़ी वजहें

नई दिल्ली: शरद केलकर ने एक्टिंग की कोई औपचारिक ट्रेनिंग नहीं ली है, लेकिन उन्होंने पिछले कुछ सालों में फिल्मों में कुछ दिलचस्प रोल निभाकर सबका ध्यान खींचा है. वे पिछली बार रामकुमार राव स्टारर फिल्म ‘श्रीकांत’ में नजर आए थे. न्‍यूज 18 इंडिया के कार्यक्रम ‘डायमंड स्‍टेट्स समिट- महाराष्‍ट्र’ में शरद केलकर से जब ‘श्रीकांत’ में उनके रोल के बारे में पूछा गया, तो वे बोले, ‘फिल्म की बात करूं, तो किसी भी कलाकार के करियर में सबसे ज्यादा महत्व लेखक का होता है, जिसने वह कहानी सोची और लिखी है. डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी ने जब कहानी सुनाई, तो मुझे वह बहुत अच्छी लगी. सच्ची कहानी है. मेरा रवि मंथा का किरदार है. वो बहुत दिलचस्प है. मैंने सोचा नहीं था कि कोई डायरेक्टर मुझे ऐसा रोल देगा, खासकर तब, जब हमारी इंडस्ट्री में स्टीरियोटाइप कास्टिंग होती है. लंबा चौड़ा आदमी है, तो इसको बना दो विलेन या पुलिसवाला.’

शरद केलकर अपनी एक्टिंग के बारे में बताते हैं, ‘मैं कोई ट्रेंड एक्टर नहीं हूं. मैंने थियेटर नहीं किया है. मैंने कोई वर्कशॉप नहीं किए हैं, लेकिन जो एक्टिंग का कीड़ा काटा, तो लगा कि मैं अलग-अलग किरदार करूं, ताकि मैं जिंदगी में कुछ नया सीखता रहूं. उस कड़ी में यह सुंदर फिल्म ‘श्रीकांत’ आई, जिसके बारे में किसी और ने नहीं सोचा, तुषार ने सोचा.’

शरद केलकर ने एक्टिंग की कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली है.

शरद केलकर ने 101 रुपये में साइन की थी ‘श्रीकांत’
शरद केलकर ने फिल्म ‘श्रीकांत’ के लिए 101 रुपये चार्ज किए थे. जब एक्टर से पूछा गया कि ‘श्रीकांत’ के निर्माता आपको पैसे देते, फिर भी आपने क्यों नहीं लिए? एक्टर ने कहा, ‘मैं जितने लेता हूं, उतने नहीं थे उनके पास. इसलिए न लिए जाएं, तो ज्यादा बेहतर है. दूसरा, तुषार मेरे पुराने दोस्त भी हैं. उन्होंने ईमानदारी से कहा कि अगर मेरे पास होते, तो मैं दे देता. मैंने कहा- तुम कुछ भी मत दो, फिल्म तेरे लिए करता हूं, दोस्ती के लिए करता हूं और कहानी के लिए करता हूं, जो दर्शकों तक पहुंचनी चाहिए.’ उन्होंने फिल्म में अपने रोल से दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है.

किस्मत पर यकीन करते हैं शरद केलकर
शरद अपनी किस्मत पर यकीन करते हैं. वे बोले, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक्टर बनूंगा. मैं हकलाता था और जो हकलाता हो, उसका एक्टिंग से नाता बन नहीं सकता. मैंने पढ़ाई-लिखाई की. एमबीए किया, नौकरी करने आया. मन में था कि तीन-चार ऑप्शन लेकर चलते हैं, कहीं-न-कहीं सिक्का बैठ ही जाएगा.’ बता दें कि ‘श्रीकांत’ में राजकुमार राव, शरद केलकर और अलाया एफ लीड रोल में हैं, जो भारतीय एंटरप्रिन्योर श्रीकांत बोला की जिंदगी पर बनी है.

Tags: Bollywood news, Entertainment news.

Source link