नई दिल्ली. भारतीय रेलवे अब भारत की सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर संस्करण को लॉन्च करने के लिए तैयार है. हालिया अपडेट के अनुसार, बेंगलुरु स्थित भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) से वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का पहला सेट 20 सितंबर को भेजा जाएगा. बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पीसी मोहन ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की और बताया कि पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिसंबर में लॉन्च की जाएगी.
पीसी मोहन ने X पर कहा, “भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 20 सितंबर तक बैंगलोर के BEML प्लांट से भेजी जाएगी और दिसंबर तक इसके ऑपरेशनल होने की उम्मीद है.” स्लीपर कोचों का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) और BEML के सहयोग से किया जा रहा है. इस नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के परिचालन से भारतीय रेलवे के बेड़े में एक महत्वपूर्ण वृद्धि होगी, जो यात्रियों को उच्च गति वाली ट्रेनों में रात भर यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी. विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, स्लीपर कोचों में चौड़े बर्थ, बेहतर इंटीरियर्स और अधिक स्पेस वाले टॉयलेट्स की सुविधा होगी.
ये भी पढ़ें- इंफ्लुएंसर्स की रेट लिस्ट! सबकी कैटेगरी फिक्स, जानिए किसे मिलेगा कितना पैसा
वर्तमान में, वंदे भारत ट्रेनें केवल सीटिंग विकल्प प्रदान करती हैं. नया स्लीपर संस्करण यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के दौरान सोने की बर्थ की सुविधा के साथ एक ताजगी भरा अनुभव प्रदान करेगा. हर नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंगे. जिसमें कुल 823 बर्थ होंगी.
India’s first Vande Bharat sleeper train is set to be dispatched from Bengaluru’s BEML plant by September 20 and is expected to be operational by December. pic.twitter.com/WtqQ2VKDbF
— P C Mohan (@PCMohanMP) August 27, 2024