Motorola Razr 50 फ्लिप फोन का लॉन्च डेट कंफर्म, Gemini फीचर के साथ इस दिन मारेगा एंट्री

Motorola Razr 50: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने अपना बहुप्रतिक्षित फ्लिप फोन के लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है. कंपनी के अनुसार, इस फ्लिप फोन को देश में 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसके लॉन्च को लेकर कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है. इसमें बताया गया है कि इस फोन को कंपनी देश में 9 सितंबर को लॉन्च करने वाली है. वहीं जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफोन में जेमिनी एआई फीचर को भी दिया जा सकता है.

Motorola Razr 50

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोटोरोला के इस फ्लिप फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से खऱीदा जा सकेगा. वहीं इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से भी खरीद सकेंगे. इस स्मार्टफोन में एक 3.6 इंच एक्सटर्नल स्क्रीन उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं दावा किया जा रहा है कि इस फ्लिप फोन की एक्सटर्नल स्क्रीन सेगमेंट में सबसे बड़ी होने वाली है.

इन खूबियां से होगा लैस

अमेजन पर लिस्ट हुए इस फोन में 1700 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाला डिस्प्ले प्रदान कराया जाएगा. साथ ही ये फोन आई प्रोटेक्शन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ मार्केट में एंट्री मारेगा. मोटोरोला इस स्मार्टफोन में जेमिनी (Gemini) तकनीक को उपलब्ध करा सकती है. इस फीचर के आने से यह सेगमेंट का पहला फ्लिप फोन होगा जिसमें जेमिनी फीचर दिया जाएगा. कंपनी के अनुसार यूजर्स एक्सटर्नल स्क्रीन पर किसी भी एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं.

इतना ही नहीं Motorola Razr 50 फ्लिप फोन में डेस्क मोड भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस फीचर से यूजर्स को नेविगेट करने में भी काफी मदद मिलेगी. वहीं माना जा रहा है कि मोटोरोला का यह फ्लिप स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा.

मोटो रेजर 50 में वीगन लेदर फिनिश दिया जाएगा. साथ ही ये फोन IPX8 रेटिंग के साथ पेश किया जाएगा जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से भी नहीं खऱाब होगा. कंपनी के अनुसार, इस स्मार्टफोन का 400,000 से अधिक फोल्ड टेस्ट किया जा चुका है. हालांकि अभी तक इस फोन के कीमतों से पर्दा नहीं उठा है.

यह भी पढ़ें:

Jio ने लॉन्च किया ‘AI फोन कॉल फीचर’, नई-नई खूबियों से होगा लैस, खासियत जानकर दंग रह जाएंगे!



Source link