अमिताभ बच्चन जब कमाते थे 400 रुपये, 8 लोगों के साथ 1 कमरे में रहते थे BIG B, स्ट्रगल याद कर KBC 16 में हुए भावुक

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के मेगास्टार हैं. जिस उम्र में लोग रिटायरमेंट लेकर घर में आराम करते हैं. उस उम्र में वह लोगों को मनोरंजन खूब कर रहे हैं. 81 साल के हो चुके बिग बी इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 16 में नजर आ रहे हैं. शो हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स से अक्सर दिलचस्प बातों के साथ अपने पुराने किस्सों को शेयर करते हैं. लेटेस्ट शो में उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया.

केबीसी 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन के साथ हॉटशीट में महाराष्ट्र के कृष्णा सेलुकर नजर आए. उनके स्ट्रगल की कहानी सुन एक्टर खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने अपने दिनों को याद किया और बताया कैसे वो 8 लोगों के साथ 1 कमरे में रहते थे.

जब 8 लोगों के साथ एक कमरे में रहते थे बिग बी
दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट कृष्णा से अमिताभ बच्चन ने पूछा कि वो क्या करते हैं? इस पर कृष्णा ने जवाब दिया कि वो महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC) की तैयारी कर रहे हैं. कृष्णा ने बताया कि कैसे पुणे में वो एक कमरे में 8 लोगों के साथ रहते हैं. कंटेस्टेंट की बात सुनने के बाद उन्हें अपने वो दिन याद आ गए, जब वो भी 8 लोगों के साथ 1 कमरे में रहते थे. 8 लोग एक कमरे में? 8 से हमें इतना ज्यादा आश्चर्या नहीं है. क्योंकि हम भी ऐसे ही रहते थे. उन्होंने बताया मजेदार बात ये है कि कमरे में सिर्फ दो ही बेड हुआ करते थे. जमीन पर सोना पड़ता था. आपस में खुश रहते थे. आपस में झगड़ा होता था आज इधर सोएंगे, कौन पलंग पर सोएगा.



Source link