RRB Junior Engineer Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से आज से जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन में सुधार की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे में कुल 7951 जेई पद भरे जाएंगे. जिन अभ्यर्थियों ने इस अभियान के लिए आवेदन किया था वह अपने क्षेत्र से संबंधित आरआरबी जोन की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पदों को भरा जाएगा. रेलवे में जूनियर इंजीनियर के लिए भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होनी है. सबसे पहले चरण 1 और चरण 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं हैं – सीबीटी 1 और सीबीटी 2. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया मेडिकल परीक्षा के बाद की जाती है. मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के फाइनल नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी.
RRB Junior Engineer Recruitment 2024: इतना देना होगा शुल्क
एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी बदलाव को एडिट करने के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा. फॉर्म को एडिट करने की अंतिम तारीख 8 सितंबर 2024 है. फॉर्म में उम्मीदवार ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और चुने गए आरआरबी को छोड़कर अन्य डिटेल्स के बदलाव कर सकते हैं.
RRB Junior Engineer Recruitment 2024: इस तरह करें संशोधन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवारों को संबंधित आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर JE भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां उन्हें जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.
- स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करें और आपका आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- स्टेप 5: इसके बाद आवेदन फॉर्म की जांच करें और आवश्यक बदलाव करें.
- स्टेप 6: फिर अभ्यर्थी सबमिट पर क्लिक करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए हार्ड कॉपी रख लें.
यह भी पढ़ें- NEET UG Counselling Result 2024: यूपी से लेकर राजस्थान तक, नीट यूजी काउंसलिंग का पहला सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI