नई दिल्ली. चिप बनाने वाली अमेरिकन कंपनी एनवीडिया (NVIDIA) एप्पल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी है. इस कंपनी के मालिक ही नहीं बल्कि इसमें काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारी करोड़पति हैं. हालांकि, अपने कमाए गए पैसों को खर्च करने के लिए उनके पास समय ही नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि काम का अधिक प्रेशर और कम छुट्टियों के वजह से वह अपने व्यक्तिगत काम के लिए बहुत कम समय निकाल पाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनवीडिया के कई पूर्व कर्मचारियों ने दावा किया कि उनसे हफ्ते के सातों दिन काम करने की उम्मीद की जाती है. कंपनी के कैलिफोर्निया स्थित सांता क्लारा हेडक्वार्टर में पॉर्श, लेम्बोर्गिनी और मासेराती जैसी कंपनियों की लग्जरी गाड़ियां दिखाई देती हैं जो वहां काम करने वाले कर्मचारियों की होती हैं लेकिन ये कारें ज्यादातर समय ऑफिस की पार्किंग में ही खड़ी रहती हैं.
क्या है कंपनी के फाउंडर की सोच?
एनवीडिया के फाउंडर और कंपनी के मालिक जेनसेन हुआंग का मानना है कि आगे बढ़ने के लिए जी-जान से मेहनत जरूरी है. वे कर्मचारियों से भी ऐसी ही उम्मीद रखते हैं. हर छोटी-बड़ी बैठक में हुआंग खुद शामिल होते हैं और कर्मचारियों को एडवाइस देते हैं. हुआंग का कर्मचारियों से बात करने का तरीका बहुत प्रोफेशनल है. वह ज्यादातर ई-मेल के जरिये कर्मचारियों से संवाद करते हैं. वहीं किसी चीज की जानकारी देने के लिए ई-मेल में बुलेटेड लिस्ट का इस्तेमाल करते हैं.
करोड़पति लेकिन पैसे खर्च करने को समय नहीं
एनवीडिया के कर्मचारियों के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वे करोड़पति होते हैं लेकिन पैसों को खर्च करने के लिए उनके पास समय ही नहीं होता. वह घर खरीदने या बेहतर फैमिली प्लानिंग करने के लिए भी समय नहीं निकाल पाते. यह इसलिए क्योंकि कंपनी में वर्किंग ऑवर निर्धारित ही नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई कर्मचारियों ने काम करने के घंटों को तनावपूर्ण और थका देने वाला बताया है. फिर भी कर्मचारी इसलिए काम कर रहे होते हैं क्योंकि उन्हें अच्छी सैलरी के साथ ग्रोथ के अवसर दिए जाते हैं.
दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी
मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से एनवीडिया (NVIDIA) दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी है. एनवीडिया का मार्केट कैप 3.16 ट्रिलियन डॉलर (करीब 265 लाख करोड़ रुपये) है. टॉप कंपनियों की लिस्ट में एपल 3.47 ट्रिलियन डॉलर (करीब 291 लाख करोड़ रुपये) मार्केट कैप के साथ दुनिया की पहली कंपनी है.
Tags: Business news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 14:22 IST