रजनीकांत के नाती का 18 साल की उम्र में तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू, पिता धनुष की फिल्म में किया ये खास काम

नई दिल्ली. सुपरस्टार रजनीकांत के नाती और धनुष के बेटे यात्रा ने फिल्मों की दुनिया में डेब्यू कर लिया है. लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है. उन्होंने फिलहाल एक्टिंग से नहीं, बल्कि बतौर लिरिसिस्ट तमिल इंडस्ट्री में कदम रखा है. यात्रा ने धनुष के डायरेक्शन में बन रही तीसरी फिल्म Nilavukku Enmel Ennadi Kobam (NEEK) से डेब्यू किया है. उन्होंने पिता धनुष की फिल्म के लिए गाना लिखा है.

धनुष के बेटे यात्रा ने फिल्म Nilavukku Enmel Ennadi Kobam के गाने ‘गोल्डन स्पैरो’ के बोल लिखे हैं. यह गाना 30 अगस्त को रिलीज होगा, जिसका ऐलान धनुष की प्रोडक्शन कंपनी वंडरबार प्रोडक्शन ने NEEK के पहले गाने ‘गोल्डन स्पैरो’ के तौर पर किया है. इस सॉन्ग को जीवी प्रकाश ने कंपोज किया है. वैसे यात्रा ने पूरा गाना नहीं लिखा है, बल्कि उन्होंने गाने की चार हुक लाइन्स लिखी हैं. प्रोडक्शन हाउस के सीईओ ने ये जानकारी दी है.



Source link