20 साल बाद कितने रह जाएगी 1 करोड़ रुपये की कीमत, क्‍या कभी लगाया है हिसाब

हाइलाइट्स

आपको अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग को ‘स्मार्ट’ बनाना होगा.ऐसी जगह निवेश करें जो महंगाई की दर से अधिक रिटर्न दे सके. आज की जरूरतों के हिसाब से योजनाएं बनाना काफी नहीं है.

नई दिल्‍ली. आज के दौर में 1 करोड़ रुपये रिटायरमेंट के लिए एक बड़ी रकम जरूर लग सकती है, लेकिन सवाल उठता है कि क्या 20 साल बाद भी आप एक करोड़ रुपये में वो सब खरीद पाएंगे जो आज आप खरीदने में सक्षम हैं. हो सकता है कि आज यह राशि घर खरीदने, बच्चों की पढ़ाई के खर्चों या लंबी छुट्टियों जैसे लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पर्याप्त हो, लेकिन क्या भविष्‍य में भी इसकी वैल्यू बरकरार रहेगी? इस सवाल का जवाब हां में तो कतई नहीं है. इसलिए अगर आज आपके पास एक करोड़ रुपये हैं या 20 साल बाद इतना फंड आपके पास होगा तो जरा दिमाग लगाकर सोच लें कि क्‍या तब यह आपकी भविष्‍य की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्‍त होगा या नहीं और आज के एक करोड़ रुपये की कीमत उस समय क्‍या होगी.

आईये अब जानते हैं कि अगले दस, 20 और 30 वर्षों में एक करोड़ रुपये का मूल्‍य कितना रह जाएगा. अगर हम मान लें कि महंगाई की दर 6 फीसदी बनी रहती है, तो 10 साल बाद 1 करोड़ रुपये की कीमत लगभग 55.84 लाख रुपये रह जाएगी. इसी तरह 20 साल बाद 6 फीसदी महंगाई दर के साथ 1 करोड़ की वैल्यू घटकर लगभग 31.18 लाख रुपये रह जाएगी. यानी एक तिमाहई से कुछ ज्‍यादा. और 30 साल बाद तो यह रकम सिर्फ 17.41 लाख रुपये पर आ जाएगी. इससे यह साफ हो जाता है कि महंगाई कैसे आपके निवेश और सेविंग्स की असली कीमत को धीरे-धीरे खा जाती है.

ये भी पढ़ें- 55 की उम्र में रिटायरमेंट, हर महीने मिलेगी 1 लाख रुपये पेंशन, ये है 15x15x15 फॉर्मूला का कमाल

महंगाई चुपचाप चुरा लेती है आपके पैसे
महंगाई एक ऐसी अदृश्य चोर है, जो धीरे-धीरे आपके पैसे की कीमत को कम कर देता है. आज जो रकम बड़ी दिखती है, वह भविष्य में आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकती. उदाहरण के लिए, आज अगर एक कार की कीमत 10 लाख रुपये है, तो 20 बाद उसकी कीमत इससे काफी ज्‍यादा बढ जाएगी. इसी तरह समय के साथ खाने-पीने या किराए के खर्च बहुत ज्‍यादा बढ जाएंगे. यह सब महंगाई की वजह से होगा, जो पैसे की खरीद क्षमता को कम कर देती है.

बनाएं स्मार्ट रिटायरमेंट प्लान
समय के साथ रुपये की घटती कीमत यह बताती है कि सिर्फ आज की जरूरतों के हिसाब से योजनाएं बनाना काफी नहीं है. आपको अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग को ‘स्मार्ट’ बनाना होगा. अगर आपके निवेश पर 6 फीसदी का रिटर्न मिलता है और महंगाई की दर भी 6 फीसदी है, तो आपका मुनाफा लगभग बेअसर हो जाएगा. इसलिए जरूरी है कि आप अपने पैसे को सही जगह निवेश करें और ऐसी योजनाएं बनाएं जो महंगाई की दर से अधिक रिटर्न दे सकें. इस पूरी चर्चा का निचोड़ यही है कि फूंक-फूंक कर कदम रखने वाली निवेश रणनीति अपनाएं ताकि आपके सुनहरे रिटायरमेंट के सपने महज सपने न रह जाएं.

Tags: Business news, Investment tips, Personal finance

Source link