प्यार के लिए पार की मजहब की दीवार, 8 साल छोटे एक्टर से की शादी, 40 की उम्र में मां बनीं एक्ट्रेस

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय छोटे पर्दे का बड़ा नाम हैं. इन दोनों की शादी ने टीवी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. साथ ही फैंस को भी इनकी लव स्टोरी में काफी दिलचस्पी थी. किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने ना सिर्फ इंटर रिलीजन मैरिज की थी, बल्कि दोनों की उम्र में भा एक बड़ा फासला था. उम्र में 8 साल का फासला होने की वजह से कपल को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था.

Source link