सागर: पितरों का तर्पण करने के लिए 18 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो रहे हैं, जो लोग इस बार गया में पिंडदान करने के इच्छुक हैं, उनके लिए रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) से गया के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन सागर और बीना रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी. रानी कमलापति-गया के मध्य चार ट्रिप तथा गया-रानी कमलापति के मध्य तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
सागर स्टेशन से सीधे गया जा सकेंगे
पितृपक्ष में लोगों द्वारा पूर्वजों का तर्पण किया जाता है. साथ ही कुछ निश्चित साल हो जाने के बाद गया में पिंडदान करने भी हजारों लोग अलग-अलग साधनों से जाते हैं. इस बार सागर और दमोह जिले के लोगों को पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है. इस ट्रेन की मदद से लोग पितरों का तर्पण करने आसानी से सीधे गया तक आवागमन कर सकेंगे.
15 दिन में तीन चक्कर लगाएगी स्पेशल ट्रेन
मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी 01667 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 16, 21 और 26 सितंबर को चलाई जाएगी, जो 3.50 बजे बीना और 5.05 पर सागर के मार्ग से होते हुए अन्य स्टेशन पर रुकते हुए अगले दिन सुबह गया स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी 01668 गया- रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 19, 24 और 29 सितंबर को गया स्टेशन से दोपहर 3.10 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 7.15 बजे सागर, 8.30 बजे बीना, और 11.20 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर स्टॉपेज
दोनों दिशाओं में यह ट्रेन विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी. बता दें कि सागर से गया तक जाने के लिए लोगों को 16 घंटे का सफर ट्रेन से करना पड़ेगा. सागर से गया की दूरी 800 किलोमीटर है और इसका न्यूनतम किराया 450 रुपये तक हो सकता है.
Tags: Indian Railways, Local18, Pitru Paksha, Special Train
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 09:17 IST