इंदौर. तीर्थ यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि रेलवे मंडल ने अगले महीने से एक नई ट्रेन का एलान किया है. जिसमे यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी और सफर भी आसान हो जाएगा.
दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से मानसखंड एक्सप्रेस- भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन करेगी. यह ट्रेन 3 अक्टूबर को मुंबई शहर से बद्री-केदार, कार्तिक स्वामी भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस के नाम से रवाना होगी. यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, कल्याण, पुणे, दौंड, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा केंट, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों से होते हुए जाएगी.
यहां से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे
इस ट्रेन के जरिए 10 रात व 11 दिन की इस यात्रा में ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, जोशीमठ, बद्रीनाथ के धार्मिक व दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इसके लिए यात्रियों को 56 हजार 325 प्रति व्यक्ति स्टैंडर्ड और 59 हजार 730 रुपए प्रति व्यक्ति (डीलक्स श्रेणी) का खर्च आएगा.
यात्रियों के लिए कंफर्म हेलीकॉप्टर टिकट भी
आईआरसीटीसी के अधिकारियों के अनुसार भारत गौरव ट्रेन में विशेष एलएचबी रैक रहेगा. साथ ही पहली बार केदारनाथ यात्रा के लिए कन्फर्म हेलीकॉप्टर टिकट को शामिल किया है. इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं. आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर व इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.
एक कोच में विभिन्न लोक त्योहारों को दर्शाया गया है. दूसरे कोच पर राज्य के विभिन्न परिधान पहने हुए लोग हैं. डिब्बों पर विभिन्न मंदिरों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को भी दर्शाया गया है. ट्रेन एक वातानुकूलित पेंट्री कार है, जो यात्रा के दौरान पर्यटकों को व्यंजनों सहित विभिन्न व्यंजन परोसेगी.
Tags: Indian railway, Indore news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 12:32 IST