नई दिल्ली. नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस दौरान निवेशकों को 2,343.52 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है. कंपनी के शेयर शुक्रवार (30 अगस्त) को एनएसई पर 4.10 फीसदी उछलकर 603.55 रुपये के भाव पर बंद हुए.
आरवीएनएल ने 17 मई 2024 को बताया था कि एक शेयर पर 2.11 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 23 सितंबर 2024 होगी. कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग 30 सितंबर, 2024 को होगी.
24 रुपये से बढ़कर 600 रुपये के पार पहुंचा शेयर
बीते 5 साल में आरवीएनएल के शेयरों की कीमत करीब 24 रुपये से बढ़कर आज 600 रुपये के पार पहुंच गया. अगर किसी निवेशक ने आज से 5 साल पहले इसमें शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होता और आज तक उसे बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू करीब 2,343.52 फीसदी बढ़कर 24 लाख रुपये से ज्यादा हो गई होती. सिर्फ 2024 में अबतक इस शेयर ने अपने निवेशकों को 230 फीसदी का रिटर्न दिया. इसने 1 लाख रुपये को करीब 3.3 लाख रुपये बना दिया है.
1.26 लाख करोड़ है कंपनी का मार्केट कैप
कंपनी का मार्केट कैप 1,26,863.05 लाख करोड़ पर पहुंच गया है. कंपनी का 52 वीक हाई 647 रुपये और 52 वीक लो लेवल 129.90 रुपये है.
पटेल इंजीनियरिंग ने RVNL के साथ की साझेदारी
इंफ्रा कंपनी पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) ने इंडिया ओवरसीज में हाइड्रो और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए आरवीएनएल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.
क्या है ब्रोकरेज की राय?
आरवीएनएल के शेयर को लेकर मार्केट एनालिस्ट की राय बंटी हुई है. एंटीक ब्रोकिंग ने इस शेयर को ओवरवैल्यूड बताया है जबकि एंजेल वन और प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि शेयर में अभी भी ऊपर जाने की क्षमता है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 20:11 IST