Free Fire Max OB46 Update में होने वाले 3 सबसे बड़े बदलाव, बदल जाएगा गेमिंग एक्सपीरियंस!

Free Fire Max OB46 Update: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स आजकल काफी खुश है क्योंकि उनके गेम में एक नया अपडेट आने वाला है. फ्री फायर मैक्स गेम बनाने वाली डेवलपिंग कंपनी गरेना ने अपने इस गेम में आने वाले नए अपडेट यानी OB46 Update की घोषणा कर दी है. 

फ्री फायर मैक्स का नया अपडेट

गरेना ने फ्री फायर मैक्स के इस अपडेट के लिए 15 अगस्त 2024 को एडवांस सर्वर रिलीज किया था, जो 31 अगस्त 2024 तक लाइव था. इस एडवांस सर्वर का एक्सेस कुछ चुनिंदा यूज़र्स को दिया गया था, जिन्होंने इस अपडेट के आधिकारिक रिलीज से पहले इसका अनुभव लिया और कंपनी को उसका फीडबैक दिया.

अब गरेना ने अपने इस लेटेस्ट अपडेट के आधिकारिक रिलीज डेट को भी कंफर्म कर दिया है. फ्री फायर मैक्स का OB46 Update 4 सितंबर 2024 को रिलीज किया जाएगा. ऐसे में सवाल है कि इस अपडेट के साथ गेमर्स को क्या-क्या नया मिलेगा.

बहरहाल, इस अपडेट के साथ आने वाले सभी नई चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी को अपडेट रिलीज होने के बाद ही मिल पाएगी, लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में काफी चर्चाएं हो रही है. आइए हम आपको इस अपडेट के साथ आने वाली कुछ नई चीजों के बारे में बताते हैं.

तीन बड़े बदलाव

नई फीमेल कैरेक्टर: इस अपडेट की सबसे खास बात इसके साथ आने वाला एक नया फीमेल कैरेक्टर है. गरेना अपने इस लेटेस्ट अपडेट के साथ फ्री फायर मैक्स में एक नया फीमेल कैरेक्टर लेकर आने वाली है, जिसका नाम लीला है. इस कैरेक्टर के पास बर्फ में खास क्षमताएं दिखाने वाली खूबी है. अगर गेम में आपको बर्फिले इलाके में लड़ाई करनी पड़ी तो लीला आपकी काफी मदद कर सकती है.

हथियारों का अपडेट: इसके अलावा इस नए अपडेट के साथ गरेना अपने कुछ पुराने हथियारों के लेवल्स को भी अपडेट करने वाली है, जिसके बाद उन हथियार की क्षमता भी काफी ज्यादा हो जाएगी.

गोल्ड कॉइंस से पेट: इसके अलावा इस नए अपडेट के साथ गेमर्स फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स में पेट को गोल्ड कॉइंस से भी खरीद पाएंगे. अभी तक गेमर्स को किसी भी पेट को खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च करना पड़ता था, लेकिन अब गेमर गोल्ड कॉइंस जमा करके भी पेट को खरीद पाएंगे.

यह भी पढ़ें:

BGMI गेमर्स के लिए खुशखबरी, Spectral Admiral Set इवेंट में मिलेगा धांसू लुक वाला कॉस्ट्यूम

Source link