डॉक्टरी-कलेक्टरी सब छोड़ी, पढ़ाई के बिजनेस से बनाई पहचान, जानिए कौन है ये बंदा

हाइलाइट्स

अनएकेडमी के को-फाउंडर रोमन सैनी ने पहले डॉक्टर बने. 22 साल की उम्र में UPSC परीक्षा पास करके आईएएस बने.2015 में कलेक्टर की नौकरी से इस्तीफा देकर बिजनेस में उतरे.

Success Story: 16 की उम्र में डॉक्टर, 22 की उम्र में IAS अफसर और फिर रुतबे वाली नौकरी छोड़कर बने बिजनेसमैन…ये कहानी रोमन सैनी की है, जो एडटेक कंपनी अनएकेडमी के को-फाउंडर हैं. मेडिकल और सिविल सर्विस एग्जाम पास करना हर छात्र का सपना होता है. लेकिन, इन कठिन परीक्षाओं को पास करना इतना आसान नहीं होता है लेकिन रोमन सैनी इन एग्जाम को कम उम्र में पास किया और फिर बिजनेस में अपना लक आजमाया. खास बात है कि रोमन सैनी को यहां भी बड़ी सफलता मिली. कड़ी मेहनत के बल पर पहले डॉक्टर फिर कलेक्‍टर बनने के बाद भी रोमन सैनी रुके नहीं और अपने दोस्त गौरव मुंजाल के द्वारा शुरू की गई एडटेक कंपनी अनएकेडमी के साथ जुड़ गए. महज 5-6 सालों में कंपनी की ग्रोथ जबरदस्त तरीके से बढ़ी. रोमन सैनी की कहानी लाखों युवा छात्रों और उद्यमियों के लिए प्रेरणा है. आइये आपको बताते हैं आखिर रोमन सैनी ने किस तरह से यह मकाम हासिल किया.

ये भी पढ़ें- भारत के लोगों को 850 टन सोने की जरूरत, इस महीने भाव में हो सकता बड़ा उतार-चढ़ाव, जानिए बड़े जानकार की राय

पहले डॉक्टरी और फिर कलेक्टरी

रोमन सैनी पढ़ने में कितने होशियार रहे, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने महज 16 साल की उम्र में AIIMS का एंट्रेस एग्जाम क्लियर कर लिया और 6 महीने डॉक्टरी की प्रैक्टिस की. मेडिकल की पढ़ाई करते-करते उन्होंने सिविस सर्विसेज की तैयारी शुरू की और 22 साल की उम्र में इस कठिन परीक्षा को पहले प्रयास में पास कर लिया. इसके बाद उन्हें प्रशासनिक अधिकारी के तौर मध्य प्रदेश कैडर मिला, जहां एक जिले में उनकी पोस्टिंग कलेक्टर के तौर पर हुई.

बिजनेसमैन बनने के लिए छोड़ी जॉब

डॉक्टर और कलेक्टर, देश में दोनों सम्मान से जुड़े बड़े पेशे हैं. एक बार डॉक्टर और IAS बन जाने के बाद तमाम जिंदगी शोहरत और रुतबे के साथ गुजरती है लेकिन रोमन सैनी ने अपनी जीवन के लिए इससे बढ़कर सोचा और उद्यमी बनने के लिए बड़ा फैसला लिया. 2015 में उन्होंने आईएएस की नौकरी से इस्तीफा देकर अनएकेडमी के को-फाउंडर गौरव मुंजाल और हिमेश सिंह के साथ करियर की नई शुरुआत की.

एडटेक कंपनी Unacademy अपनी इनोवेटिव सोच के जरिए अब YouTube के माध्यम से यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों को पढ़ाती है. यह प्लेटफ़ॉर्म छात्रों को अत्यधिक लागत के बिना यूपीएससी कोचिंग तक पहुंचने में सक्षम बनाता है.

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, Unacademy के सीईओ के रूप में गौरव मुंजाल ने 2022 में 1.58 करोड़ रुपये कमाए, हेमेश सिंह को 1.19 करोड़ रुपये और रोमन सैनी को 88 लाख रुपये सैलरी के तौर पर मिले.

Tags: Business ideas, High net worth individuals, IAS Officer, Success Story

Source link