‘मैं हंसता हूं, लोग आज भी नाच रहे’, हनी सिंह ने अपने 3 सुपरहिट गानों को कहा बकवास, फिर खुद बताई वजह

नई दिल्ली. इंडिया के मोस्ट पॉपुलर रैपर-सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) अपने धमाकेदार गानों और दमदार म्यूजिक के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जिन्हें आज भी लोग सुनना और उन पर डांस करना पसंद करते हैं. हाल ही में हनी सिंह ने अपने सुपरहिट गानों लेकर बात की. उन्होंने अपने कुछ गानों को तो खुद ही बकवास बता दिया. जानिए आखिर हनी सिंह ने अपने ही गानों को लेकर ऐसा क्यों कहा.

The Lallantop के साथ इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह से उनके गाने ‘ब्लू है पानी पानी’ की कंपोजिंग को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैंने दो घंटे म्यूजिक और रिकॉर्डिंग के साथ गाना तैयार कर दिया था. यह मेरे करियर का लिखा हुआ अब तक का सबसे स्टूपिड गाना है. ये कोई गाना है? आज ब्लू है पानी पानी और दिन है सनी सनी. क्या बकबास है. सच बताऊं तो सारे गाने देखो, है कोई सिर-पैर का. गाना है ब्राउन रंग, समझ में आता है, तरीके से लिखा हुआ है. ब्लू आईज की तारीफ हो रही है. लुंगी डांस, पार्टी ऑल नाइट, क्या है ये किस तरह के गाने हैं?



Source link