जरीन खान-शिवाशीष मिश्रा के ब्रेकअप की क्या है सच्चाई? एक्ट्रेस की टीम ने दिया जवाब

नई दिल्ली: जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से डेब्यू किया था, जो साल 2010 में रिलीज हुई थी. वे 2011 की कॉमेडी फिल्म ‘रेडी’ के आइटम नंबर ‘कैरेक्टर ढीला’ से खूब मशहूर हुई थीं. उन्होंने बाद में पंजाबी, तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम किया. वे फिलहाल अपनी निजी के चलते सुर्खियों में हैं. दरअसल, जरीन खान को लेकर एक रिपोर्ट इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें कहा गया है कि एक्ट्रेस और उनके लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शिवाशीष मिश्रा ने मतभेदों की वजह से ब्रेकअप कर लिया है.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जरीन और शिवाशीष ने 2021 में डेटिंग शुरू की थी और नवंबर 2023 में शादी करने का प्लान भी बताया. अब, जरीन खान की टीम ने रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है. जरीन के प्रतिनिधि ने कहा ‘रिपोर्ट पूरी तरह से गलत और भ्रामक है. जरीन और शिवाशीष का इसी साल मार्च में ब्रेकअप हो गया था. दोनों ने अलग होने का फैसला क्यों किया? इसके पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह आपसी सहमति से लिया गया फैसला था.’

कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं जरीन खान
टीम ने इस बात पर जोर दिया कि जो डिटेल्स बताए जा रहे हैं, वह स्थिति की वास्तविकता को दर्शाते नहीं हैं. उन्होंने बताया कि जरीन ने मीडिया से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने और झूठी बातें फैलाने से बचने की गुजारिश की है. जरीन खान फिलहाल अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं. एक्ट्रेस के पास कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं, जिनकी वे जल्द ही घोषणा करेंगी. बता दें कि जरीन खान को अपनी पहली ही फिल्म ‘वीर’ में सलमान खान के अपोजिट काम करने का मौका मिला था, लेकिन उन्हें अपने करियर में मनमुताबिक सफलता नहीं मिली. उन्होंने साउथ सिनेमा की फिल्मों में भी काम किया है.

FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 19:05 IST

Source link