142 स्टेशन, 86 शहर और 16 नदियां पार कर अपनी मंजिल पर पहुंचती है यह ट्रेन

World’s Longest Train Journey- भारत की सबसे ज्‍यादा लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन, डिब्रुगढ़-कन्‍याकुमारी विवेक एक्‍सप्रेस (Dibrugarh-Kanyakumari Vivek Express ) के बारे में तो आपने सुना होगा. लेकिन, क्‍या आपको दुनिया में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी के बारे में पता है. अगर नहीं पता है तो आज जान लें. यह ट्रेन है ट्रांस-साइबेरियन ट्रेन. रूस के मास्‍को से उत्‍तर कोरिया के प्‍योंगयांग (Moscow to Pyongyang train) तक यह ट्रेन चलती है. यह ट्रेन अपना सफर 7 दिन और 20 घंटे में पूरा करती है.

Source link