Cochin Shipyard Limited Jobs 2024: जहाज निर्माण के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं? तो आपके लिए खुशखबरी है. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में 70 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की प्रोसेस चल रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2024 तय की गई है. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.
यह एक शानदार मौका है उन युवाओं के लिए जो इस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हैं. ये भर्ती अभियान प्रोजेक्ट असिस्टेंट के कुल 90 पदों पर भर्ती करेगा. जिनके लिए आवेदन करने के लिए पात्रता नीचे दी गई है.
Cochin Shipyard Limited Jobs 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा पास या फिर किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला या विज्ञान या कंप्यूटर एप्लीकेशन या बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में मास्टर डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं. इन उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 साल का अनुभव होना भी जरूरी है.
Cochin Shipyard Limited Jobs 2024: आवश्यक आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र की बात करें तो अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
Cochin Shipyard Limited Jobs 2024 कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 24 हजार 400 रुपये से लेकर 25 हजार 900 रुपये प्रतिमाह तक की सैलरी दी जाएगी.
Cochin Shipyard Limited Jobs 2024 ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के माध्यम से होगा.
Cochin Shipyard Limited Jobs 2024: किस तरह करें अप्लाई
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर अभ्यर्थी होमपेज पर “करियर” सेक्शन में जाएं.
- स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार प्रोजेक्ट असिस्टेंट भर्ती नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- AAI Recruitment 2024: महीने के 50 हजार पाने है तो आज ही करें इस भर्ती के लिए आवेदन, ये है लास्ट डेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI