सोने में 500 रुपये की तेजीचांदी के भाव ₹1,000 बढ़ीमिस्ड कॉल से जानें रेट
नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार (5 सितंबर) को सोने के भाव में बढ़त देखने को मिली है और चांदी की कीमत में भी उछाल आया है. दस ग्राम सोना महंगा होकर 74,100 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी 83,600 रुपये में बिक रही है. एनालिस्ट समेत कई फर्म ने सोने की कीमतों में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद जताई है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 500 रुपये की तेजी के साथ 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. बुधवार को सोना 73,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 500 रुपये की तेजी के साथ 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जो पिछले कारोबारी सत्र में 73,250 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये बढ़कर 84,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 83,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
विदेशी बाजारों में सोने में तेजी
विदेशी मोर्चे पर कॉमेक्स सोना 0.82 फीसदी बढ़कर 2,546.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी भी 29.07 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
बैंक ऑफ अमेरिका का अनुमान
बता दें कि बैंक ऑफ अमेरिका के रणनीतिकार ने कहा कि अगले साल तक इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 3000 डॉलर प्रति औंस हो जाएगा. गोल्ड का भाव 3000 डॉलर प्रति औंस होने पर भारत में सोने की कीमतें 90,000 रुपये तक जा सकती हैं.
गोल्डमैन सैस
गौरतलब है कि गोल्डमैन सैस ने भी कहा कि 2025 की शुरुआत तक सोने की कीमतें 2,700 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है. ऐसे में भारत में सोने का भाव 81000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाएगा.
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold, Gold price, Silver price, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 20:54 IST