मुंबई. भारती सिंह का बेटा गोला यानी लक्ष्य 2 साल का हो चुका है. भारती कॉमेडी शोज करने के अलावा यूट्यूब व्लॉग भी चलाती हैं. अक्सर बेटे गोला के साथ वीडियो बनाती हैं. भारती की तरह उनका बेटा गोला भी हेल्दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारती को 7 हफ्ते तक नहीं पता था कि वो प्रेग्नेंट हैं. वह पार्टी कर रही थीं और शराब पी रही थीं. उन्होंने ये भी बताया कि जब उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आई और कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ को कॉल किया और इसकी जानकारी दी.
भारती सिंह ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “हम पार्टी कर रहे थे और बीयर पी रहे थे और मैंने देखा कि वहां एक प्रेग्नेंसी स्ट्रिप पड़ी हुई थी. मैंने इसे चेक करने के बारे में सोचा. मैंने सुबह टेस्ट किया और वापस सो गई. कुछ घंटों के बाद, मैंने दो लाइनें देखीं और हर्ष को दिखाईं. उसे यकीन नहीं हुआ. फिर मैंने कपिल भाई की पत्नी गिन्नी को फोन किया.”
कपिल शर्मा के साथ भारती सिंह
भारती सिंह ने आगे कहा,”फिर मैंने ब्लड टेस्ट करवाया और डॉक्टर ने मुझे बताया कि मैं 7 हफ्ते की प्रेग्नेंट हूं. मैंने कहा कि मैं शराब पी रही हूं और उन्होंने कहा कि सब कुछ बंद हो जाएगा. और तुरंत आप एक मां बन जाती हैं और आप अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए अपने पेट को छूती रहती हैं.”
हर्ष लिंबाचिया ने प्रेग्नेंसी में काम करने के लिए किया भारती सिंह को मोटिवेट
भारती सिंह ने बताया कि हर्ष लिंबाचिया ने प्रेग्नेंसी के दौरान उनका साथ दिया और खुलासा किया कि हर्ष ने ही उन्हें उन 9 महीनों के दौरान काम करने के लिए इंस्पायर किया. भारती ने कहा, “प्रेग्नेंसी के दौरान, अगर आपका पति यह कहकर आप पर दोष मढ़ता है कि अगर बच्चे को कुछ हुआ तो यह तुम्हारी ज़िम्मेदारी होगी, तो एक महिला डर कर घर पर बैठ जाएगी. लेकिन अगर वह कहता है, चिंता मत करो कुछ नहीं होगा शूट के लिए जाओ, तो आपको वह पॉजिटिव एनर्जी मिलती है. अच्छा पति, अच्छा दोस्त मिलना बहुत ज़रूरी है.”
Tags: Bharti Singh, Haarsh Limbachiyaa
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 13:08 IST