32 करोड़ में बनी क्राइम थ्रिलर, कमाई 440 करोड़, सस्पेंस ऐसा छींक भी आई तो सिर के ऊपर से निकल जाएगी फिल्म

02

विद्या बालन-स्टारर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘कहानी’ से लेकर श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी-स्टारर हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’ तक, ये ऐसी फिल्में हैं, जिनके सस्पेंस ने आखिरी तक लोगों को सीट पर बैठे रहने के लिए मजबूर किया. ‘कहानी’ में कातिल कौन और ‘स्त्री’ में वो स्त्री कौन? इस सवाल ने लोगों की पूरी फिल्म में दिमाग घुमाए रखा. लेकिन, क्या आपको याद है? साल 2018 में एक ऐसी ब्लैक-कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म आई थी, जिसने क्लाइमैक्स से पहले अगर लोग छींके भी पक्का क्लाइमैक्स सिर के ऊपर से निकल जाएगा. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

Source link