फरिश्ता बन आयुष्मान खुराना ने द मैन कंपनी में लगाया था पैसा, हुआ डबल का भी डबल

हाइलाइट्स

‘द मैन कंपनी’ के ब्रांड एंबेसडर भी रहे आयुष्‍मान खुराना. साल 2018 में एंजल इनवेस्‍टर के रूप में लगाए थे पैसे. अब इमामी ने खरीद ली है द मैन कंपनी.

नई दिल्‍ली. विक्‍की डोनर और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्‍मों से बॉलीवुड में तहलका मचाने वाले आयुष्मान खुराना निवेश की दुनिया में भी ‘बाला’ साबित हुए हैं. ‘अंधाधुन’ के सफल अभिनेता ने ‘द मैन कंपनी’ में आज से छह साल पहले किए गए निवेश पर मोटा रिटर्न पाया है. पुरुषों के ग्रूमिंग ब्रांड ‘द मैन कंपनी’ को इमामी लिमिटेड द्वारा ₹400 करोड़ में अधिग्रहण करने का फैसला किया है. द मैन कंपनी में आयुष्‍मान खुराना से साल 2018 में एंजल इनेवस्‍टर के रूप में निवेश किया था. इमामी के इस कंपनी का पूरी तरह से अधिग्रहण करने से उन्‍हें अपने निवेश पर 400 फीसदी मुनाफा हुआ है.

फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इमामी पहले से ही हेलिओस लाइफस्टाइल में 50.4% हिस्सेदारी रखता है, जो ‘द मैन कंपनी’ का मालिक है. इमामी ने हाल ही में शेष 49.6% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है, जिससे हेलिओस लाइफस्टाइल का अधिग्रहण पूरा होगा और इस अधिग्रहण से इमामी की डिजिटल-फर्स्ट प्रीमियम पुरुष ग्रूमिंग सेगमेंट में उपस्थिति और भी मजबूत हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- टाटा में इस शख्‍स की मर्जी के बिना पत्ता तक नहीं हिलता, एक साल में कंपनी से उठाई 135 करोड़ रुपये की सैलरी

खुराना का ‘बधाई दो’ बिजनेस दांव
आयुष्मान खुराना, जो अपने अनोखे और बेहतरीन किरदारों के लिए जाने जाते हैं, ने 2018 में ‘द मैन कंपनी’ में निवेश करके बिजनेस की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने न केवल निवेश किया, बल्कि कंपनी के अभियानों, उत्पाद नवाचार, और ब्रांड मार्केटिंग के अन्य पहलुओं का भी हिस्सा बने. इस सफलता पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए आयुष्मान ने कहा, “मैं हमेशा से ‘द मैन कंपनी’ के विज़न और मिशन में विश्वास करता था. एक निवेशक और ब्रांड एंबेसडर के रूप में इस यात्रा का हिस्सा बनना एक बेहद संतोषजनक और सीखने वाला अनुभव रहा है.” ‘द मैन कंपनी’ के संस्थापक हितेश ढींगरा ने कहा, “आयुष्मान के साथ साझेदारी हमारे ब्रांड के लिए एक गेम-चेंजर साबित हुई है. उनके जुड़ने से ब्रांड की पहचान में नया रंग जुड़ गया है.

तीन चरणों में खरीदी हिस्‍सेदारी
इमामी, जो कि ‘नवरत्न’, ‘बोरोप्लस’, ‘झंडू’, ‘फेयर एंड हैंडसम’, ‘केश किंग’ और ‘डर्मिकूल’ जैसे बड़े ब्रांड्स का मालिक है, ने पहले हेलिओस में दो चरणों में 33.09% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की थी—एक दिसंबर 2017 में और दूसरा फरवरी 2019 में. बाद में, 2022 में, उसने हिस्सेदारी को बढ़ाकर 50.4% कर दिया था. अब इस अधिग्रहण के पूरा होने से इमामी की स्थिति प्रीमियम पुरुष ग्रूमिंग सेगमेंट में और मजबूत होगी.

Tags: Ayushmann Khurrana, Bollywood actors, Business news

Source link