करीना कपूर की वो विवादित फिल्म, जिसका शूटिंग के बीच बदलना पड़ा डायरेक्टर, लागत वसूलने में छूटे थे मेकर्स के पसीने

06

बॉलीवुड बबल से बात करते हुए डायरेक्टर कहते हैं, ‘करीना बेहद प्रतिभाशाली हैं, मुझे याद है कि स्क्रिप्ट हर दिन डायलॉग्स के साथ आती थी, जो लोग मुख्यधारा में काम करते हैं वे इसके आदी हैं. वह राज कपूर के परिवार से हैं, वह जानती हैं कि निर्देशक और प्रक्रिया का सम्मान कैसे करना है. जब वह शॉट देती थी, तो मुझे एहसास होता था कि कई बार मैं कट कहना भूल जाता था और वह शूटिंग जारी रखती’.

Source link