Upcoming IPOs: धूम मचाने आ रहे इन 13 कंपनियों के आईपीओ, रिकॉर्डतोड़ कमाई का बन सकता है मौका

नई दिल्ली. शेयर मार्केट (Stock Market) में आईपीओ ने इन दिनों धूम मचा रखा है. छोटे से लेकर बड़ी कंपनियों के आईपीओ मार्केट में आ रही हैं. इसी कड़ी में आने वाला हफ्ता भी काफी व्‍यस्‍त रहने वाला है. 9 सितंबर को शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में 13 कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं. इसके जरिए कंपनियों की कुल 8,390 करोड़ रुपये जुटाना चाहती हैं. इसके अलावा अगले हफ्ते 8 कंपनियों के शेयरों की मार्केट में लिस्टिंग हो सकती है. 9 सितंबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में 3 आईपीओ खुलेंगे.

Bajaj Housing Finance IPO
बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 9 सितंबर को ओपन होगा. इसमें 11 सितंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे. बजाज हाउसिंग फाइनेंस, मार्केट में लिस्टेड बजाज फाइनेंस के मालिकाना हक वाली कंपनी है. कंपनी आईपीओ से 6,560 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 16 सितंबर को हो सकती है.

Kross IPO
500 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 9 सितंबर को खुलेगा और निवेशक इसमें 11 सितंबर तक पैसे लगा सकते है. शेयर बीएसई और एनएसई पर 16 सितंबर को लिस्ट होंगे. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 228-240 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Tolins Tyres IPO
यह आईपीओ 9 सितंबर को ओपन होगा और 11 सितंबर को बंद होगा. इसका साइज 230 करोड़ रुपये है. शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 16 सितंबर को हो सकती है. बोली 215-226 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लगेगी.

Shubhshree Biofuels Energy IPO
यह आईपीओ 9 सितंबर को ओपन होगा और 11 सितंबर को बंद होगा. इसके लिए प्राइस बैंड 113-119 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ के जरिए कंपनी 16.56 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. शेयरों की लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर 16 सितंबर को हो सकती है.

Gajanand International IPO
यह पब्लिक इश्यू 9 सितंबर को ओपन होगा और इसमें 11 सितंबर तक निवेशक पैसा लगा सकते हैं. 20.65 करोड़ रुपये के आईपीओ में बोली लगाने के लिए प्राइस 36 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी 16 सितंबर को एनएसई एसएमई लिस्ट हो सकती है.

Share Samadhan IPO.
यह आईपीओ 9 सितंबर को ओपन होगा और 11 सितंबर को बंद होगा. बोली लगाने के​ लिए प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. शेयरों की लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर 16 सितंबर को हो सकती है.

SPP Polymers IPO
24.49 करोड़ रुपये वाला आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा. शेयर एनएसई एसएमई पर 17 सितंबर को लिस्ट होंगे. इसके लिए प्राइस 59 रुपये प्रति शेयर है.

Aditya Ultra Steel IPO
यह इश्यू 9 सितंबर को खुलेगा और 11 सितंबर को बंद होगा. इसके लिए प्राइस बैंड 59-62 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. शेयर एनएसई एसएमई पर 16 सितंबर को लिस्ट होंगे. आईपीओ के जरिए कंपनी 45.88 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

Trafiksol ITS Technologies IPO
यह आईपीओ 10 सितंबर को ओपन होगा और निवेशक 12 सितंबर तक निवेश कर सकते है. इश्यू का साइज 44.87 करोड़ रुपये है. प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर है. शेयर बीएसई एसएमई पर 17 सितंबर को लिस्ट होंगे.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: IPO, Share market, Stock market

Source link