हफ्ते भर में सोने के भाव में ₹420 की मजबूतीहफ्ते भर में चांदी की कीमत में ₹555 की तेजी IBJA द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य
नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते शानदार तेजी देखने को मिली है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 420 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 555 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक की शुरुआत में सोमवार (2 सितंबर) को 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 71,511 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो शुक्रवार (6 सितंबर) तक बढ़कर 71,931 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 82,780 से बढ़कर 83,338 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
बता दें कि आईबीजेए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.
बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
2 सितंबर, 2024- 71,511 रुपये प्रति 10 ग्राम
3 सितंबर, 2024- 71,494 रुपये प्रति 10 ग्राम
4 सितंबर, 2024- 71,295 रुपये प्रति 10 ग्राम
5 सितंबर, 2024- 71,875 रुपये प्रति 10 ग्राम
6 सितंबर, 2024- 71,931 रुपये प्रति 10 ग्राम
बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
2 सितंबर, 2024- 82,780 रुपये प्रति किलोग्राम
3 सितंबर, 2024- 82,278 रुपये प्रति किलोग्राम
4 सितंबर, 2024- 81,337 रुपये प्रति किलोग्राम
5 सितंबर, 2024- 82,971 रुपये प्रति किलोग्राम
6 सितंबर, 2024- 83,338 रुपये प्रति किलोग्राम
मोबाइल पर जानें गोल्ड का रेट
बता दें कि आईबीजेए सरकारी छुट्टी के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. आप सोने का रिटेल प्राइस अपने मोबाइल पर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. SMS के द्वारा सोने के भाव की जानकारी आपको भेज दी जाती है.
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold, Gold price, Silver price
FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 18:14 IST