नई दिल्ली. एक यात्री ट्रेन में बगैर टिकट चलता था, जब कभी ट्रेन की जांच होती और टीटी टिकट मांगता तो खास ट्रिक से बच निकलता. इस तरह वो बगैर टिकट यात्रा करने में माहिर हो गया था. टीटी को आराम से चकमा देकर निकल लेता था. लेकिन हाल ही में ग्वालियर में टिकट जांच में उसकी होशियारी काम न आयी और वो टीटी के हत्थे चढ़ गया. उसने स्वयं ही सच्चाई बताई कि किस तरह जांच में बच तरीके निकल जाता था.
ग्वालियर स्टेशन में बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए लगभग 40 ट्रेनों की जांच की गयी तथा बिना टिकट यात्रा,अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों को पड़ने के लिए घेराबंदी कर जांच की गई, जिसमें बिना टिकट, अनियमित यात्रा करने वाले, गंदगी फैलाने, धूम्रपान करने वाले पकड़े गए 72 यात्रियों से 41950 रुपये जुर्माना वसूल किए गए.
पकड़े गए यात्रियों में एक यात्री ऐसा मिला जो अकसर बगैर टिकट यात्रा करता था. वो अपने पास तमाम पुराने टिकट उसी रूट के रखे होता था. जब टीटी टिकट मांगता तो उसने में ढूंढ़ने लगता और कहता कि उसे टिकट के कलेक्शन का शौक है. इसलिए इतने सारे टिकट रखे हुए हैं. इस तरह समय गुजारता, इस बीच टीटी टिकट चेक करते हुए आगे निकल जाता.
लेकिन इस बार उसकी चालाकी नहीं चली. सफर के दौरान वो कोच में आखिरी सीट पर बैठा. टीटी को उसके आगे टिकट जांच के लिए नहीं जाना था. इस पूरे कोच की जांच करने के बाद टीटी उसी के बगल में जाकर बैठ गया. और बोला ढूंढ़ लो आराम से, हम यहीं बैठे हैं. जब काफी देर तक टिकट नहीं मिला तो टीटी समझ गया कि कुछ गड़बड़ है. इसके बाद उसे नीचे उतार लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वो हमेशा इसी तरह चालाकी से बचकर निकल जाता था. टीटी ने उस पर टिकट के किराए के साथ पेनाल्टी लगाई.
Tags: Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 09:05 IST