नई दिल्ली. टीवी के सबसे पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 14वें सीजन का रोमांच दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहा है. हाल ही में शो में वीक वर्सेज स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का आमना-सामना हुआ था. इस दौरान खिलाड़ियों को जानलेवा खतरों से खेलते हुए शो में अपनी जगह बनाए रखनी थी. शिल्पा शिंदे ऐसा कर पाने में असफल रहीं जिसके बाद उन्हें शो से एलिमिनेट कर दिया गया. शिल्पा शिंदे निम्रत कौर से टास्क हार कर शो से बाहर हुईं.
वीक वर्सेज स्ट्रॉन्ग राउंड में नियति, सुमोना, शिल्पा और निम्रत शामिल हुए थे. इन चारों को वॉटर स्टंट करके खुदको एलिमिनेशन से बचाना था जिसमें सुमोना चक्रवर्ती और नियति फतनानी सफल रहती हैं. निम्रत कौर और शिल्पा शिंदे टास्क के बाद एलिमिनेशन राउंड में चली जाती हैं, जहां उनका सामना सांपों से होता है.
शिल्पा शिंदे हुईं बाहर
सांपों और कीड़े-मकौड़े के बीच से होते हुए शिल्पा शिंदे और निम्रत कौर को ताले की चाबी ढूंढनी होती है. शिल्पा जहां पूरे टाइम परेशान रहती हैं, वहीं निम्रत कौर शांत रहकर टास्क पूरा कर लेती हैं. दोनों ने टास्क खत्म कर लिया, लेकिन दोनों के टास्क पूरा करने के समय में काफी फासला था जिस वजह से शिल्पा शिंदे ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से बाहर हो गईं.
Naya din naya khatra, jaanleva saapon ne Shilpa ko hai pakda.
️
Dekhiye #KhatronKeKhiladi14, Har Sat-Sun raat 9:30 baje sirf #Colors aur @JioCinema par.@HyundaiIndia #IndicaEasyHairColor #Vicks #ChargedByThumpsUp@Abhishekkuma08#ShilpaShinde#RohitShetty#KKK14… pic.twitter.com/0UleJnlmmj— ColorsTV (@ColorsTV) September 8, 2024