नई दिल्ली. जब भी पैसे को निवेश करने की बात आती है तो लोग कहते हैं कि ‘अरे इतना पैसा ही कहां बचता है कि कहीं निवेश किया जाए.’ हालांकि अगर आप रोजाना छोटी सी भी बचत करना शुरू कर दें तो लॉन्ग टर्म में उसके पास करोड़ों का फंड जमा हो जाएगा. आम आदमी भी चाहे तो कंपाउंडिंग की ताकत की बदौलत लंबे समय तक नियमित निवेश करें तो करोड़पति बन सकता है.
आज हम आपको करोड़पति बनने का आइडिया बताने जा रहे हैं. आपका यह सपना म्यूचुअल फंड में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश से पूरा हो सकता है. एसआईपी में निवेशकों को कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और लॉन्ग टर्म में ज्यादा रिटर्न की संभावना होती है.
5000 रुपये हर महीने निवेश से बन सकते हैं करोड़पति
मान लीजिए कि आपकी सैलरी 20 हजार है और हर महीने 5 हजार बचाकर एसआईपी में निवेश का ऑप्शन चुनते हैं. आप अगले 22 साल में 1,03,53,295 रुपये का फंड बना सकते हैं. यहां हम करीब 15 फीसदी सालाना रिटर्न मानकर चल रहे हैं. ऐसा नहीं है कि म्यूचुअल फंड एसआईपी पर 15 फीसदी रिटर्न सिर्फ कहने की बात है. बाजार में कई ऐसी फंड योजनाएं हैं, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न दिया है.
1000 रुपये हर महीने निवेश से भी बन सकते हैं करोड़पति
आप कह सकते हैं कि 20 हजार की सैलरी में 5 हजार मुश्किल है. मान लेते हैं कि आप महीने में 1,000 हजार रुपये ही बचाते हैं. 1,000 रुपये अगर हर महीने एसआईपी में डालते हैं तो 33 साल में 1,10,08,645 रुपये का फंड बना सकते हैं.
क्या है SIP
म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे आसान तरीका है एसआईपी. इसके जरिए हर महीने म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. एसआईपी बिल्कुल बैंक आरडी की तरह होता है, लेकिन यहां आपको बैंक से ज्यादा रिटर्न बेहतर मिलता है. आपके बैंक अकाउंट से हर महीने तय समय पर तय राशि कटकर एसआईपी में निवेश होती रहती है.
Tags: Investment tips, Money Making Tips, Mutual fund, Mutual fund investors, Mutual funds, Systematic Investment Plan (SIP)
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 21:57 IST