कौन है गुरुग्राम का सबसे अमीर आदमी, दूसरे नंबर वाले की संपत्ति तो आसपास भी नहीं

नई दिल्ली. हरियाणा के गुरुग्राम को अक्सर भारत के ‘मिलेनियम सिटी’ के रूप में जाना जाता है. देश की राजधानी दिल्ली से सटे इस शहर में देश-विदेश की नामी कंपनियों के ऑफिस हैं. क्या आप जानते हैं कि गुरुग्राम के सबसे अमीर शख्स कौन हैं? ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) के पास भारी संपत्ति है लेकिन वह गुरुग्राम के सबसे अमीर आदमी नहीं हैं.

गोयल गुरुग्राम के उन 23 लोगों में से एक हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा है. लेकिन अपने नाम पर 9,300 करोड़ की संपत्ति होने के बावजूद गोयल गुरुग्राम के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं. यूनो मिंडा (UNO Minda) के सीएमडी निर्मल कुमार मिंडा गुरुग्राम के सबसे अमीर आदमी है.

निर्मल कुमार मिंडा हैं गुरुग्राम के सबसे अमीर शख्स
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, निर्मल कुमार मिंडा की कुल संपत्ति गोयल की कुल संपत्ति से तीन गुना ज्यादा है, जो ‘मिलेनियम सिटी’ के दूसरे सबसे अमीर निवासी हैं. निर्मल कुमार मिंडा और उनके परिवार की अनुमानित कुल संपत्ति 2024 में 30,800 करोड़ रुपये (लगभग 3.6 अरब डॉलर) है. इससे 66 वर्षीय निर्मल कुमार मिंडा गुरुग्राम के सबसे अमीर आदमी और देश के 91वें सबसे अमीर आदमी बन गए हैं.

वरुण अलघ-गजल अलघ हैं तीसरे सबसे अमीर
हुरुन लिस्ट के मुताबिक, तीसरे सबसे अमीर आदमी वरुण अलघ और उनकी पत्नी गजल अलघ हैं, जो होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के फाउंडर हैं. उनके ब्रांड मामाअर्थ के जरिए उनकी अनुमानित नेटवर्थ 5,900 करोड़ रुपये है. लिस्ट में चौथे नंबर पायदान पर इंडिगो के को-फाउंडर राहुल भाटिया की बहन ज्योति भाटिया हैं. 4,300 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ गवार कंस्ट्रक्शन के रविंदर कुमार पांचवें नंबर पर हैं.

Tags: Business news

Source link