Apple Products: एप्पल ने अपने मेगा इवेंट में आईफोन 16 सीरीज (Apple iPhone 16 Series) के साथ ही कई और प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं. इसमें एप्पल एयरपॉड्स 4 (Apple Airpods 4) से लेकर एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 (Apple Watch Ultra 2) तक शामिल है. इसके अलावा कंपनी ने एप्पल एयरपॉड्स मैक्स हेडफोन को अलग-अलग रंगों में उतारा है. इन डिवाइसों में कई आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं. आइए जानते हैं सारी डिवाइसों के बारे में विस्तार से.
Apple Watch 10 Series Specs
इस वॉच में पहली बार वाइड-एंगल ओएलईडी (OLED) डिस्प्ले दी गई है. सीरीज़ 10 का डिस्प्ले कोण से देखने पर भी काफी आसानी से दिख जाता है. इसका केस “टिकाऊ” एल्युमिनियम मिक्स मेटल से बना है. इसके स्पीकर्स भी शानदार हैं. इसमें स्पीकर्स के माध्यम से म्यूज़िक और मीडिया भी प्ले कर सकते हैं. इस वॉच सीरीज में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसे सिर्फ 30 मिनट चार्ज करने पर 80 प्रतिशत की बैटरी मिलेगी. इसे ब्लैक, सिल्वर और रोज़ गोल्ड में लॉन्च किया गया है. एप्पल वॉच सीरीज़ 10 अब नए पॉलिश्ड टाइटेनियम फिनिश में भी आती है. एप्पल का कहना है कि इसकी वजह से घड़ी न केवल पतली है, बल्कि हल्की भी है.
एप्पल का वॉच ओएस 10 कई नए फीचर्स पेश करता है, जिसमें फोटो ऐप और एक नया ट्रांसलेट ऐप शामिल है. सीरीज़ 10 ऐप्पल वॉच नई S10 चिप द्वारा संचालित है, जो चार-कोर न्यूरल इंजन के साथ आती है. इसे रोजमर्रा के उपयोग के लिए कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त, नया टाइटेनियम सीरीज़ 10 मॉडल ऐप्पल की पहली 100% कार्बन-न्यूट्रल ऐप्पल वॉच है.
सीरीज़ 10 में कई यूनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एक इसकी स्लीप एपनिया का पता लगाने की क्षमता है. स्लीप एपनिया के 80% मामलों का निदान नहीं हो पाता है, ऐप्पल वॉच का लक्ष्य नींद के दौरान सांस लेने में होने वाली गड़बड़ी पर नजर रखना है और इस समस्या का समाधान करना है, जो संभावित रूप से यूजर्स को उनकी स्थिति के बारे में शुरुआती जानकारी प्रदान करता है. यह डिवाइस 18 घंटों का बैटरी बैकअप प्रदान करती है. कंपनी के अनुसार ये वॉच महज 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल वॉच सीरीज 10 (Apple Watch Series 10) के GPS मॉडल को कंपनी ने यूएस में 399 डॉलर की कीमत में लॉन्च किया है. वहीं इसके GPS+Cellular मॉडल की कीमत कंपनी ने 499 डॉलर रखी है.
Apple Watch Ultra 2 Specifications
एप्पल ने वॉच 10 सीरीज के साथ ही अपनी नई वॉच अल्ट्रा 2 को भी लॉन्च किया है. इस डिवाइस में रग्ड टाइटेनियम केस दिया हुआ है. साथ ही इसमें स्क्रैच रेसिस्टेंट फ्रंट क्रिस्टल दिया हुआ है. वॉच अल्ट्रा 2 में Dual Frequency GPS के साथ advanced positioning software दिया हुआ है जो किसी भी स्पोर्ट्स वॉच में नहीं मौजूद है.
इस फीचर से यूजर्स को बेहतर नेविगेशन की सुविधा मिलेगी. इसमें एथलेटिक्स एक्टिविटीस दिया हुआ है जो रनर्स, साइकलिस्ट और स्विमर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इसके अलावा इस वॉच में ऑटोमैटिक स्ट्रोक डिटेक्शन, लैप काउंट्स, न्यू ट्रेनिंग लोड इनसाइट्स सिस्टम दिया हुआ है. इसमें एक एक्शन बटन भी मौजूद है जिससे यूजर्स अपनी रिपोर्ट तुरंद प्राप्त कर सकते हैं.
इतना ही नहीं एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 में ऑफलाइन मैप की भी सुविधा दी गई है. साथ ही इसमें टर्न-बॉय-टर्न नेविगेशन का फीचर भी मौजूद है. इसमें एक एडवांस कंपास दिया हुआ है जो दिशा दिखाने में मदद करता है. स्विमर्स के लिए वॉच में डेप्थ सेंसर दिया हुआ है.
इस वॉच को कंपनी ने सेटिन ब्लैक फिनिश के साथ उतारा है जिसे कॉर्बन PVD कोटिंग के साथ लाया गया है जो स्क्रैच रेसिस्टेंट है और काफी मजबूती प्रदान करता है. इसे 95 प्रतिशत रिसाइक्लड ग्रेड 5 टाइटेनियम से तैयार किया गया है जो ज्यादातर ऐरोस्पेस इंडस्ट्री से निकलता है.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रीमियम एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 (Apple Watch Ultra 2) को कंपनी ने 799 डॉलर में लॉन्च किया है. इस प्रीमियम वॉच की प्री-ऑर्डर बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. वहीं इसकी डिलीवरी US में 20 सितंबर से शुरू होने वाली है.
Apple Airpods 4 Specifications
एप्पल एयपॉड्स 4 में नया सिरी फीचर दिया हुआ जिसकी मदद से आप अपना सिर ऊपर और नीचे करके कॉल को उठा व कट कर सकते हैं. इसके अलावा एयरपॉड्स 4 में 30 घंटों की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है जिससे आप लंबी समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इस डिवाइस के केस में स्पोर्ट्स टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट दिया हुआ है. इस डिवाइस में एप्पल की H2 चिप दी गई है जो इसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में मदद करती है.
इस नए डिवाइस में एंटी-नॉइस कैंसिलेशन (ANC) फीचर भी दिया हुआ है. वहीं अब प्रो मॉडल के तर्ज पर इसमें कंपनी ने ट्रांसपरेंसी मोड भी प्रदान कराया है. एयरपॉड्स 4 वायरलेस चार्जिंग के साथ आए हैं. इसे आप एप्पल वॉच चार्जर से भी चार्ज कर सकते हैं.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Apple Airpods 4 की कीमत कंपनी ने 129 डॉलर रखी है जो भारतीय रुपये में करीब 10 हजार रुपये होती है. वहीं एंटी-नॉइस कैंसिलेशन वाले डिवाइस की कीमत 179 डॉलर रखी गई है जो भारतीय रुपये में करीब 15 हजार रुपये है.
Apple Airpods Max
एप्पल एयरपॉड्स 4 के साथ कंपनी ने अपना नया एप्पल एयरपॉड्स मैक्स (Apple Airpods Max) को भी लॉन्च किया है. हालांकि इसमें कोई अपग्रेड्स नहीं है. बस कंपनी ने इसे नए रंगों में उतारा है. कंपनी ने इसे अब मिडनाइट ब्लू, पर्पल ऑरेंज और स्टारलाइट जैसे तीन रंग दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें यूएसबी-टाइप सी पोर्ट सपोर्ट के साथ आईओएस 18 दिया गया है. इस नए हेडफोन में कंपनी ने Personalised Spatial Audio सिस्टम भी दिया गया है.
कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत 549 डॉलर रखी है. इसकी प्री-ऑर्डर आज से ही शुरू कर दी गई है. वहीं इसकी डिलीवरी 20 सितंबर से शुरू की जाएगी.
Airpods Pro 2
Apple ने एयरपॉड्स 4 के साथ ही एयरपॉड्स प्रो 2 को भी लॉन्च किया है. इस नए डिवाइस में कंपनी ने एक नया फीचर दिया है जिससे बहरे लोगों को काफी आसानी होगी. इसमें कंपनी ने एक नया Hearing Protection फीचर दिया हुआ है जिसकी मदद से एयरपॉड्स अपने आप ही तेज और कम आवाज को बैलेंस करके कानों तक पहुंचाता है. यह फीचर ऐसे लोगों के लिए लाया गया है जिन्हें कानों में समस्या है या फिर तेज आवाज से कानों में दर्द होता है.
इस नए डिवाइस में एक हियरिंग टेस्ट फीचर भी दिया हुआ है. यह 5 मिनट में इस टेस्ट को करके आपको परिणाम शो कर देगा. इस परिणाम को आप अपने डॉक्टर को दिखाकर सलाह ले सकते हैं. इस डिवाइस को खासतौर पर कानों के मरीजों के लिए तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें: