जनता ने ओपनिंग पर ही जिसे लूट लिया, कितने रुपये में बना था पाकिस्तान का वो ड्रीम मॉल

Dream Mall Story : पिछले हफ्ते पाकिस्तान का एक मॉल अचानक सुर्खियों में आ गया. यह था कराची स्थित ड्रीम मॉल. जिस दिन यह मॉल खुला, उसी दिन ही लोगों ने इसे लूट लिया. हालांकि यह मॉल खुद ही लोगों को लगभग फ्री में माल देने की जुगत में तगड़े ऑफर दे रहा है. पता चला है कि इस मॉल में लगभग सभी प्रोडक्ट्स पर 50-70 प्रतिशत छूट का ऑफर दिया गया था. मगर लोगों ने न केवल इसे लूट लिया, बल्कि नई-नवेली दुल्हन की तरह सजे ड्रीम मॉल को तोड़-फोड़कर बर्बाद कर दिया.

कराची का यह ड्रीम मॉल पाकिस्तान में सबसे बड़े और महंगे शॉपिंग मॉल्स में से एक होने वाला था. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मॉल को बनाने में 500 करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्च हुए थे. इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं दी गईं थीं. मॉल के शेयरहोल्डर्स ने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन कराची और पाकिस्तान के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज होने वाला है.

मॉल का निर्माण और विशेषताएं
ड्रीम मॉल का निर्माण पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में किया गया था. इस मॉल की लागत लगभग 500 करोड़ पाकिस्तानी रुपये बताई जाती है. मॉल में अत्याधुनिक डिज़ाइन और सुविधाएं थी, जो इसे कराची के अन्य शॉपिंग मॉल्स से अलग बनाती थीं. यहां पर दुनियाभर के प्रसिद्ध ब्रांड्स के स्टोर, मनोरंजन के लिए मल्टीप्लेक्स थिएटर, बच्चों के लिए प्ले जोन, और खाने-पीने के लिए विशाल फूड कोर्ट थे. इस मॉल को बनाने का उद्देश्य कराची के लोगों को एक विश्वस्तरीय शॉपिंग अनुभव प्रदान करना था.

ये भी पढ़ें – पाकिस्तान के हाथ लगा अलादीन का चिराग! निकाल पाए ‘जिन्न’ तो कट जाएगी कंगाली, अमीर देशों में होगी गिनती

उद्घाटन के दिन छूट
उद्घाटन के दिन ड्रीम मॉल में सभी उत्पादों पर भारी छूट की घोषणा की गई थी. कई स्टोर्स में 50% से 70% तक की छूट दी जा रही थी, जिससे ग्राहकों का उत्साह चरम पर था. मॉल में भारी भीड़ उमड़ी और लोग बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए पहुंचे.

हालांकि, इस उत्साह ने जल्द ही अराजकता का रूप ले लिया. भारी छूट के कारण लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई और मॉल में लूटपाट शुरू हो गई. लोग दुकानों में घुसकर सामान उठाने लगे, और सुरक्षाकर्मी भी इस भीड़ के आगे असहाय नजर आए. महंगे ब्रांड्स के कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, और अन्य उत्पादों को लूट लिया गया. यह घटना सिर्फ शॉपिंग मॉल के लिए ही नहीं, बल्कि कराची शहर के लिए भी शर्मनाक बन गई.

दुनिया में कहीं और ऐसा हुआ क्या?
ड्रीम मॉल कराची में हुई यह लूट कोई पहली घटना नहीं थी. दुनिया के अन्य हिस्सों में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जहां किसी विशेष छूट या सेल के दौरान मॉल्स में लूटपाट की गई हो. अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जब लोग भारी डिस्काउंट के कारण दुकानों में घुसकर सामान उठाने लगे थे. इसी तरह, यूरोप और एशिया के कई देशों में भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

Tags: Business news, Karachi news, Pakistan big news, Shopping malls

Source link