क्या कहता है बजाज हाउसिंग फाइनेंस का GMP, लिस्टिंग पर मुनाफा होगा या घाटा?

नई दिल्ली. बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के लिए बोली लगाने का आज दूसरा दिन था. वैसे तो पहले ही दिन यह आईपीओ पूरा भर चुका है लेकिन अब भी इसके लिए लगातार बोलियां लग रही हैं. जाहिर है कि ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को हाथों-हाथ लिया जा रहा है. ग्रे मार्केट में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों को इसके इश्यू प्राइस के अपर बैंड से 94 फीसदी अधिक पर खरीदा जा रहा है.

अगर इसी जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर यह शेयर लिस्ट होता है तो इसका मतलब है कि लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को पैसा डबल होने वाला है. अभी के जीएमपी के हिसाब से इसके शेयर 136 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकते हैं. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 16 सितंबर को लिस्ट हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- टाटा ने मिलाया अमेरिकी एविएशन कंपनी से हाथ, भारत में होगा अब ये काम, होगी 23 देशों की मदद

कैसा चल रहा है आईपीओ
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ को पेशकश के दूसरे दिन मंगलवार को 7.50 गुना अभिदान मिल गया. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ में की गई 72,75,75,756 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 5,45,85,77,822 शेयरों के लिए बोलियां लगाई चुकी हैं. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 16.45 गुना सब्सक्राइब किया गया है. वहीं, क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 7.46 गुना अभिदान मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 3.83 गुना सब्सक्राइब किया गया है.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ सोमवार को बोली खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर पूरा सब्सक्राइब हो गया था. कंपनी ने इससे पहले शुक्रवार को प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 1,758 करोड़ रुपये जुटाए थे. बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 11 सितंबर को बंद होगा. इसके लिए 66-70 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है. आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और मूल कंपनी बजाज फाइनेंस की तरफ से 3,000 करोड़ रुपये के मौजूदा शेयर ऑफर फोर सेल के तहत बेचे जा रहे हैं.

(भाषा के इनपुट के साथ)

Tags: Business news, IPO

Source link