सभी पड़े हैं अडानी के पीछे, इधर हाथी की मदमस्त चाल चल रहा टाटा का शेयर, आने वाला है नया ब्रेकआउट

हाइलाइट्स

टाटा पावर का शेयर आज 6.58 फीसदी की तेजी के साथ 445.35 रुपये पर बंद हुआ.मई 2020 में इस शेयर 27 रुपये का लो बनाया था. अब नए ब्रेकआउट की तैयारी में है.2024 में अब तक टाटा पावर के शेयरों में 34% की वृद्धि हो चुकी है.

अडानी पावर के शेयर ने पिछले काफी समय से अच्छा रिटर्न दिया है. यह स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है. मार्च 2020 में 23 रुपये चलकर फिलहाल 600 से भी ऊपर ट्रेड हो रहे अडानी पावर पर सबका ध्यान है, लेकिन इसी सेक्टर के टाटा ग्रुप के शेयर पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता. मगर इन दिनों टाटा पावर के शेयर ने भी जबरदस्त तेजी पकड़ी हुई है. आज मंगलवार (10 सितंबर 2024) को इस शेयर ने 6.58 फीसदी की तेजी के साथ 445.35 रुपये पर बंद हुआ है. इसी साल 2 अगस्त को 471 रुपये का हाई बना चुके इस स्टॉक में अधिकतर ब्रोकरेज हाउस अब भी बुलिश हैं.

टाटा पावर ने भी अडानी पावर की ही तरह मल्टीबैगर रिटर्न निवेशकों की झोली में डाला है. मई 2020 में इस शेयर 27 रुपये का लो बनाया था. हालांकि यह अडानी पावर की तुलना में कम बढ़ा है, मगर इसकी ग्रोथ काफी सधी हुई रही है. पिछले 6 महीने से लगभग इसी प्राइस पर (401-470 के बीच) झूल रहे टाटा पावर में 470 के ऊपर एक ब्रेकआउट दिखेगा. इसके बाद इस शेयर में अपार संभावनाएं बन सकती हैं.

क्यों बढ़ेगा ये शेयर?
2024 में अब तक टाटा पावर के शेयरों में 34% की वृद्धि हो चुकी है और बाजार के जानकारों का मानना है कि इसमें और तेजी आ सकती है. हाल ही में, कंपनी की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में 2 गीगावाट की सोलर सेल उत्पादन लाइन शुरू की है, जिससे शेयर बाजार में बड़ी उछाल देखी गई. 2021 में इस शेयर ने लगभग 192% की उछाल दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें – मल्‍टीबैगर शेयर की चाल देख एनएसई, BSE भी हैरान, जानिए इसका नाम

मंगलवार के ट्रेडिंग सत्र में, टाटा पावर के शेयर 6.5% तक बढ़ गए. यह तेजी तब आई जब कंपनी ने अपनी नई सौर ऊर्जा उत्पादन यूनिट की शुरुआत की. विशेषज्ञ मानते हैं कि यह शेयर ₹500 के स्तर तक जा सकता है.

ट्रेडबुल्स के सचिनानंद उत्तेकर का कहना है कि टाटा पावर के शेयर ने पिछले 19 हफ्तों में ₹400 से ₹460 के बीच कंसोलिडेशन किया है. उन्होंने कहा, “शेयर ने पिछले हफ्ते की ऊंचाई ₹436 को पार कर लिया है और अब ₹460 को टेस्ट कर सकता है.” उनके अनुसार, शेयर में मजबूती के संकेत हैं और यह ₹510 तक जा सकता है.

इनक्रेड इक्विटीज के गौरव बिस्सा के अनुसार, आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) अभी 35-65 की सीमा में है, जो थोड़ी सुस्ती दिखाता है. उन्होंने सलाह दी कि ₹465 के ऊपर ब्रेकआउट होने पर शेयर में खरीदारी की जाए, क्योंकि इससे शेयर ₹500-₹520 तक जा सकता है.

सैंक्टम वेल्थ के आदित्य अग्रवाल का कहना है कि शेयर ने ₹435 के रेजिस्टेंस लेवल को पार कर लिया है. अब इसका अगला टारगेट ₹460 और फिर ₹494 हो सकता है. 22 बाजार विश्लेषकों में से 12 ने टाटा पावर के शेयरों पर बाय अथवा खरीद की सलाह दी है, जबकि कुछ ने बेचने सेल अथवा बेचने की सिफारिश की है.

टाटा पावर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
टाटा पावर भारत की प्रमुख बिजली उत्पादन और वितरण कंपनी है, जो एनर्जी के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभा रही है. यह कंपनी सौर, पवन, और जल विद्युत जैसे रिन्यूएबल ऊर्जा स्रोतों पर भी जोर देती है. टाटा पावर का मार्केट कैप करीब ₹72,000 करोड़ है, और इसके कई बड़े प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं, जैसे 2 गीगावॉट का सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट. कंपनी का फोकस ग्रीन एनर्जी और अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं पर है, जिससे भविष्य में कंपनी की विकास संभावनाएं मजबूत दिखती हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Adani Group, Business news, Electricity generation, Ratan tata

Source link