पर्दे पर छवि बदलने को बेकरार ‘टप्पू’, TMKOC छोड़ने के 7 साल बाद वापसी करने जा रहे भव्या गांधी

नई दिल्ली. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी पर सबसे लंबे समय से टेलीकास्ट होने वाले शोज में से एक है. ये शो दशकों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, लेकिन अब शो के कई पुराने सितारों ने इसे अलविदा कह दिया है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की लगभग पूरी स्टारकास्ट बदल चुकी है. शो में कई साल तक ‘टप्पू’ का किरदार निभाने वाले भव्या गांधी ने 7 साल पहले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया था. फिल्मों पर फोकस करने के लिए भव्या गांधी ने टीवी से ब्रेक ले लिया था.

अब वह 7 साल बाद पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं. वह सीरियल ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में नजर आने वाले हैं. इसमें उनका किरदार टप्पू से बिलकुल हटकर होगा. शो में वह साइको विलेन के रोल में दिखेंगे. भव्या गांधी ‘टप्पू’ की छवि तोड़ने के लिए काफी बेकरार हैं. इस बारे में बात करते हुए वह कहते हैं कि शो में प्रभास का उनका रोल काफी दिलचस्प है.

उत्साहित हैं भव्या गांधी
भव्या ने कहा, ‘प्रभास की भूमिका में कदम रखना मेरे लिए एक सुखद अनुभव है क्योंकि मैं पहली बार एक नकारात्मक किरदार निभा रहा हूं और यह भूमिका ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मासूम टप्पू की भूमिका से बहुत अलग है’.

अलग है प्रभास का रोल
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘प्रभास का किरदार अप्रत्याशित है. वह एक पल शांत रहता है तो दूसरे ही पल अपने आस-पास के लोगों के लिए खतरा बन जाता है. जिय चैनल पर काम कर चुका हूं उससे वापसी करना बहुत रोमांचक था’.

FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 09:21 IST

Source link