इस राज्य में MO के बंपर पदों पर निकली भर्ती, आज से करें अप्लाई, नोट कर लें काम के डिटेल

RUHS MO Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश में है और जरूरी योग्यता भी रखते हैं तो राजस्थान में निकले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये वैकेंसी राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में निकली हैं और इसके तहत मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन कुछ समय पहले जारी हुआ था जिसमें इन भर्तियों से संबंधित संक्षिप्त जानकारी शेयर की गई थी.

कब से कर सकते हैं आवेदन

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक आज यानी 11 सितंबर 2024 दिन बुधवार को खुलना है. लिंक खुलने के साथ ही इन भर्तियों का डिटेल्‍ड नोटिस भी जारी किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों वे रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कैसे बनते हैं NSG कमांडो, क्या कोई भी कर सकता है ज्वॉइन? 

इस वेबसाइट पर जाकर भरना होगा फॉर्म

इन वैकेंसी के लिए जो शॉर्ट नोटिफिकेशन पहले रिलीज हुआ था, उसमें दी जानकारी के मुताबिक इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के कुल 1220 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. पात्रता से लेकर सेलेक्शन की प्रक्रिया तक सारे डिटेल आज रिलीज होने वाले डिटेल्ड नोटिफिकेशन से पता किया जा सकेंगे. यह नोटिफिकेशन देखने के लिए कैंडिडेट्स को राजस्थान यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – ruhsraj.org.

लिंक ओपन होने के बाद इस वेबसाइट से अप्लाई भी किया जा सकता है और इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी भी पायी जा सकती है. इसके साथ ही आगे के अपडेट पर नजर रखने के लिए भी आपको समय-समय पर यह वेबसाइट विजिट करनी होगी.

यह भी पढ़ें: SSC CGL परीक्षा पास करने के बाद किन पदों पर मिलती है नौकरी, क्या होता है सैलरी स्ट्रक्चर? 

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पदों पर आवेदन के लिए योग्यता की जानकारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन रिलीज होने के बाद ही मिलेगी पर मोटे तौर पर यह कहां जा सकता है की मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री लिए कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जहां तक एज लिमिट की बात है तो ये 22 से 45 साल तय की गई है. सटीक जानकारी नोटिस रिलीज होने के बाद ही मिल पाएगी. साथ ही कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है.

इन आसान स्टेप्स से भर सकते हैं फॉर्म

  • रजिस्ट्रेशन लिंक खुलने के बाद अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां ऑनलाइन आवेदन लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर अपने डिटेल डालें और सबमिट कर दें.
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
  • अब फॉर्म सबमिट कर दें. इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: हरियाणा में निकले कॉन्स्टेबल के 5600 पदों पर शुरू हुए आवेदन, ये करें अप्लाई 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link