पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 12 सितंबर थी जिसे अब आगे बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया गया है. अब इस तारीख तक आवेदन किया जा सकता है.
इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई या बीटेक किया हो. एज लिमिट 21 से 40 साल है.
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये देने होंगे. रिजर्व कैटेगरी के लिए शुल्क 400 रुपये है.
सेलेक्ट होने पर पहले दो साल प्रोबेशन पीरियड पर सैलरी 36 हजार रुपये मिलेगी. इसके बाद सैलरी 56 हजार रुपये दी जाएगी. साथ ही दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी.
सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा पास करने के बाद होगा. इसमें प्री, मेन्स और इंटरव्यू शामिल है. एक चरण पास करने के बाद ही दूसरे चरण में जाएंगे.
Published at : 12 Sep 2024 02:45 PM (IST)