इस टोपी कीमत में आ जाएगी चमचमाती मोटरसाइकल, न हीरे जड़े न मोती, फिर भी इसे खरीदना नहीं सबके बस की बात

नई दिल्ली. यूनाइटेड किंगडम (UK) में शाही परंपराओं को तोड़ना मुश्किल है. आज वहां की इकोनॉमी संघर्ष कर रही है. जहां भी संभव हो, कुछ लागत कम करना समझदारी मानी जाती है. इस बीच, बकिंघम पैलेस के बाहर सैनिकों द्वारा पहनी जाने वाली बेयरस्किन टोपियां (Bearskin Caps) चर्चा का विषय बन गई हैं. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय (MoD) के डेटा के मुताबिक, एक बेयरस्किन टोपी की कीमत 2,000 पाउंड ($2,610 या 2,19,211 रुपये) से ज्यादा है. दिलचस्प बात है कि एक बेयरस्किन टोपी की कीमत में भारत में Jawa 42 बाइक खरीद सकते हैं.

एनिमल वेलफेयर कैंपनेर्स द्वारा फ्रीडम ऑफ इन्फॉर्मेशन के जवाब में सामने आए डेटा के मुताबिक, काले भालू के फर से बनी टोपियों की कीमत एक साल में 30 फीसदी बढ़ गई है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) ग्रुप सैद्धांतिक रूप से असली फर के इस्तेमाल के खिलाफ है, लेकिन उनका कहना है कि यह अब वित्तीय और नैतिक मामला भी है. हाल के सालों में फर की टोपियों पर 10 लाख पाउंड खर्च किए गए हैं.

आर्टिफिशियल फर का विकल्प तलाश सकता है रक्षा मंत्रालय
रक्षा मंत्रालय ने कहा: “अगर वे आवश्यक जरूरतों को पूरा करते हैं तो हम आर्टिफिशियल फर के विकल्प तलाशने के लिए तैयार हैं.” हालांकि, मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि नकली फर वाले वर्जन को सेफ्टी और ड्यूरेबिलिटी को पूरा करना होगा और आज तक कोई भी विकल्प उन सभी मानदंडों को पूरा नहीं कर पाया है.

कॉन्ट्रैक्चुअल व्यवस्था में बदलाव के चलते कीमतों में बढ़ोतरी
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, कॉन्ट्रैक्चुअल व्यवस्था में बदलाव के चलते कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. ये टोपियां कनाडा में शिकार किए गए भालुओं के फर से बनाई जाती हैं. किंग्स गार्ड द्वारा पहनी जाने वाली टोपियों की कीमत 2022 में 1,560 पाउंड प्रति टोपियों से बढ़कर 2023 में 2,040 पाउंड हो गई है.

पेटा ने लगाया टैक्सपेयर्स के पैसे बर्बाद करने का आरोप
पेटा की एलिसा एलन ने रक्षा मंत्रालय से वध किए गए वन्यजीवों से बनी टोपियों पर टैक्सपेयर्स के पाउंड बर्बाद करना बंद करने और आज ही नकली फर पर स्विच करने का अनुरोध किया है. बता दें कि ये टोपियां ट्रूपिंग द कलर जैसे औपचारिक आयोजनों पर पहनी जाती हैं. रक्षा मंत्रालय के डेटा बताते हैं कि 2023 में 24 नई टोपियां और 2022 में 13 टोपियां खरीदी गईं.

Tags: Business news

Source link