GST अधिकारियों का ‘माफिया राज’, टैक्सपेयर को बताए बिना बैंक से निकाल ले गए बकाया

नई दिल्ली. देश के GST विभाग को लेकर सोशल मीडिया पर एक शख्स ने हैरान करने वाली बात कही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चेतन अनंतारामू नाम के शख्स ने कहा है कि जीएसटी अधिकारी माफिया की तरह बर्ताव कर रहे हैं. शख्स ने बताया कि हाल ही में उन्होंने GST विभाग के सामने DR7 आदेश के खिलाफ अपील दाखिल की थी, जिसे विभाग ने स्वीकार भी कर लिया था. अपील दायर करने के बाद, कानून के अनुसार, कंपनी को तीन महीने का समय मिलता है, जिसमें वह मुद्दे का समाधान कर सकती है या आगे की कानूनी कार्रवाई कर सकती है. आपको बता दें कि डीआरसी-07 नोटिस टैक्स के बकाया भुगतान के लिए करदाता को भेजा जाता है.

हालांकि, जीएसटी अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया. बकौल अनंतारामू, अधिकारियों ने बिना किसी पूर्व सूचना के उनके बैंक पर धावा बोल दिया. अधिकारियों ने बैंक को एक नोटिस दिखाकर दबाव डाला और कंपनी के खाते से संबंधित दावे की राशि के लिए डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) जारी करने को मजबूर कर दिया. बैंक प्रबंधक को मौका तक नहीं दिया गया ताकि वह उन्हें इस प्रक्रिया की सूचना दे सके. अनंतरामू कहते हैं, “जीएसटी अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा माफिया और गुंडाराज हैरान करने वाला है.”

ये भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश के रिश्तों के बीच आई ‘मछली’, शेख हसीना के जाते ही बड़ा उलटफेर, क्या हैं इसके मायने?

बैंक मैनेजर ने क्या कहा?
उन्होंने बताया कि बैंक मैनेजर ने इस बात की पुष्टि की है कि GST विभाग के अधिकारी हर दिन बैंक पर दबाव डालते हैं और यदि नोटिस का अनुपालन नहीं किया जाता है तो कार्रवाई की धमकी देते हैं.



Source link