नई दिल्ली. केरल के एक निवेशक ने अपनी 60 साल की मेड को शेयर बाजार में निवेश करना सिखा दिया. उसका डीमैट अकाउंट खोलकर 1 लाख रुपये निवेश भी कर दिए. मजे की बात ये रही कि महिला का पैसा महीने भर में बढ़कर 1.28 लाख रुपये हो गया. उसका मुनाफा बतौर मेड मिलने वाली पगार से करीब 3 गुना ज्यादा रहा है.
निवेशक सुधीप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर खुलासा किया कि उन्होंने अपनी मेड को जीरोधा के साथ एक डीमैट खाता खोलना सिखाया. इसके बाद कई छोटे और मध्यम-कैप शेयरों में 1 लाख रुपये से अधिक का निवेश कर दिया. एक महीने के भीतर उसके पोर्टफोलियो में 30% की वृद्धि हुई, जिससे उसका मूल्य 1.28 लाख रुपये हो गया.
इंटरनेट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
सुधीप की पोस्ट में मेड के निवेश पोर्टफोलियो का एक स्क्रीनशॉट शामिल था, जिसमें उसने 1,05,970 रुपये निवेश किए थे. रिटर्न पर गर्व करते हुए सुधीप ने ट्वीट किया, निवेश करने के लिए ज्ञान देकर गैर-सशक्त लोगों को सशक्त बनाना. हालांकि, कई ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं ने चिंता व्यक्त करते हुए सवाल उठाया कि क्या सुधीप ने अपने घरेलू कामगार की जोखिम उठाने की क्षमता पर विचार किया था.
लोगों ने दे डाले कई ज्ञान
सोशल मीडिया पर कई आलोचकों ने सुझाव दिया कि सुधीप को म्यूचुअल फंड जैसे सुरक्षित मार्गों की सिफारिश करनी चाहिए थी. एक उपयोगकर्ता ने लिखा, “इस आदमी ने अपनी नौकरानी की जोखिम उठाने की क्षमता के बारे में सोचे बिना यह सब एक छोटे कैप में डाल दिया.” अन्य लोगों ने भी इसी तरह के विचार दोहराए, तर्क दिया कि उसकी बचत, संभवतः उसके जीवन की बचत का एक बड़ा हिस्सा था, जिसे अनावश्यक रूप से उच्च जोखिम में डाल दिया गया.
सुधीप ने क्या दिया जवाब
सुधीप ने आलोचकों को इसका जवाब भी दिया और कहा कि मेड के पास अन्य निवेश भी थे, जिनमें 7-8 लाख रुपये की एफडी और सोना शामिल थे. उन्होंने अनुमान लगाया कि उनकी मासिक आय 20,000 से 40,000 रुपये के बीच थी, जिससे इस निवेश के बारे में उनकी चिंता कम हो गई कि यह उनकी एकमात्र वित्तीय सुरक्षा है.
Tags: Business news, Invest money, Share market
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 18:36 IST