रेलवे में निकली 11 हजार वैकेंसी के लिए कल खुलेगा लिंक, नोट कर लें काम की जानकारी

RRB NTPC Recruitment 2024 Registration From Tomorrow: भारतीय रेलवे में नौकरी चाहते हैं तो आरआरबी एनटीपीसी के इन पदों के लिए कल से अप्लाई कर सकते हैं. नोटिफिकेशन कुछ समय पहले रिलीज हुआ था और आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक कल यानी 14 सितंबर से खुलेगा. योग्य और इच्छुक कैंडिडे्टस एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रीजन की रेलवे की वेबसाइट पर जाना होगा. हालांकि इन पदों का डिटेल जानने या इनके बारे में अपडेट पता करने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – rrbcdg.gov.in.

भरे जाएंगे इतने पद

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 11588 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. सेलेक्शन होने के बाद कैंडिडेट्स को ऑल इंडिया कहीं भी नियुक्ति मिल सकती है. इस भर्ती के तहत दो तरह के पद भरे जाएंगे. ग्रेजुएट पद यानी वे वैकेंसी जो ग्रेजुएशन पास किए उम्मीदवारों के लिए हैं. साथ ही अंडरग्रेजुएट पद यानी वो वैकेंसी जो 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए हैं.

यह भी पढ़ें: ऑफिसर पद पर नौकरी और डेढ़ लाख सैलरी, तुरंत कर दें बैंक की इस नौकरी के लिए अप्लाई 

लास्ट डेट क्या है

ये भी जान लें कि इन पदों से जुड़े डिटेल वैकेंसी के टाइप के हिसाब से अलग हैं. जैसे ग्रेजुएट पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक कल खुल रहा है, जबकि यूजी पदों के लिए लिंक 21 सितंबर के दिन खुलेगा. पहली कैटेगरी के तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर 2024 है और दूसरी कैटेगरी यानी यूजी के तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2024 है.

एलिजबिलिटी क्या है

ये एग्जाम दो कैटेगरी में आयोजित किया जाएगा.  अंडरग्रेजुएट लेवल पर और ग्रेजुएट लेवल पर. यूजी पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. दूसरी कैटेगरी के लिए ग्रेजुएशन पास किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. यूजी पदों की एज लिमिट 18 से 33 साल और ग्रेजुएट पास की एज लिमिट 18 से 36 साल तय की गई है.

चयन कैसे होगा

आरआरबी एनटीपीसी के इन पदों पर सेलेक्शन वैकेंसी के मुताबिक कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट पद के लिए सीबीटी 1, 2, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. वहीं बाकी पदों के लिए भी जरूरत के मुताबिक सीबीटी 1, 2, टाइपिंग स्किल टेस्ट, डीवी और मेडिकल राउंड वगैरह आयोजित किए जाएंगे. सेलेक्शन प्रोसेस में अंतर पद के हिसाब से होगा.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में निकले असिस्टेंट इंजीनियर पद पर आवेदन करने का एक और मौका, लास्ट डेट आगे बढ़ी 

एप्लीकेशन फीस कितनी है

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन, पीएच, महिला कैंडिडेट्स, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 250 रुपये शुल्क देना होगा. इसमें से काफी पैसा सीबीटी वन में बैठने के बाद रिफंड हो जाएगा. जनरल को 400 रुपये और बाकी को पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे.

वैकेंसी डिटेल

कुल पद – 11588

अंडर ग्रेजुएट पद – 3445

ग्रेजुएट पद – 8113

यूजी पदों का डिटेल

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 990 पद

एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट – 361 पद

ट्रेन्स क्लर्क – 72 पद

कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 2022 पद

ग्रेजुएट पदों का डिटेल

गुड्स ट्रेन मैनेजर – 3144 पद

चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर – 1736 पद

सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 732 पद

जूनियर एकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट – 1507 पद

स्टेशन मास्टर – 994 पद. 

यह भी पढ़ें: यहां मिल रही है 2.50 लाख महीने की जॉब, इंटरव्यू के बेसिस पर होगा चयन 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link