रोडीज जीतकर मशहूर हुआ RJ, डेब्यू फिल्म से चमकी किस्मत, आज है बॉलीवुड का स्टार

नई दिल्ली: साल 2019 में एकता कपूर के बैनर तले एक फिल्म आई थी. फिल्म का नाम था ‘ड्रीम गर्ल’. फिल्म का निर्देशन किया था राज शांडिल्य ने. फिल्म में मुख्य भूमिका में थे आयुष्मान खुराना. फिल्म में आयुष्मान खुराना पूजा और जुबैदा के नाम से महिलाओं की आवाज में प्यार-मोहब्बत की बातें करके उनका बिल बढ़ाकर अपने मालिक का फायदा कराते हुए दिखते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि आयुष्मान खुराना के पास महिला की मदहोश करने वाली आवाज में बात करने की कला होती है. उनकी इस कला की वजह से फिल्म सुपर-डुपर हिट होकर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर गई. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना की एक्टिंग ने उन्हें एक बड़े और सफलतम एक्टर की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया.

फिल्म ‘विक्की डोनर’ से किया था डेब्यू
एक रेडियो जॉकी के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में सफलता का झंडा गाड़ दिया. 2012 में आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘विक्की डोनर’ से की थी. इस फिल्म ने स्पर्म डोनेशन जैसे अनूठे विषय को इतनी शालीनता से दिखाया कि फिल्म के साथ-साथ आयुष्मान को भी खूब सुर्खियां मिली.

आयुष्मान की एक्टिंग और फिल्म में उनके गाए गाने “पानी दा रंग” ने उन्हें विशेष पहचान दिला दी. अपनी शानदार शुरुआत के लिए उन्होंने फिल्मफेयर अवार्ड्स में बेस्ट मेल डेब्यू और बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार भी मिला. हालांकि, ‘विक्की डोनर’ के बाद उनकी कुछ फिल्में जैसे ‘नौटंकी साला’, ‘बेवकूफियां’, और ‘हवाईजादा’ बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही. लेकिन आयुष्मान ने ‘दम लगा के हईशा’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘बधाई हो’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘बाला’, और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जैसी फिल्मों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा से दर्शकों और आलोचकों की खूब तालियां बटोरी.



Source link