वरुण धवन ने शर्टलेस होकर जाह्नवी कपूर संग दिया पोज, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के सेट से वायरल हुई तस्वीर

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. शनिवार को वरुण धवन ने फिल्म सेट से कुछ तस्वीरों की झलक दिखाई है, जिसमें वह शर्टलेस नजर आ रहे हैं और जाह्नवी कपूर के साथ ब्रेकफास्ट करते हुए दिख रहे हैं.

वरुण धवन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के सेट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा ​​और मनीष पॉल भी नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में वरुण डाइनिंग टेबल पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने काला चश्मा भी पहन हुआ है. उनके बगल में जाह्नवी कपूर बैठी हैं, जो उन्हें देखकर मुस्कुरा रही हैं. टेबल पर कई तरह का खाना भी रखा हुआ है.



Source link